3 reasons why and how Team India can lose T20 World Cup 2024 because of IPL

Team India: पिछले कई साल से भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंची है। हालांकि वह खिताब जीतने में एक बार भी नाकाम रही है। टीम इंडिया (Team India) के फैंस निरंतर अपनी टीम को सपोर्ट करते आए हैं। हालांकि उन्हें जश्न का मौका नहीं मिला है। कुछ ही महीनों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है। इसमें भी भारत का कप जीतना नामुमकिन लग रहा है। इसके पीछे आईपीएल बहुत हद तक जिम्मेदार रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं, वो कौन-कौन से कारण हो सकते हैं।

टीम इंडिया इन 3 कारणों के चलते हारेगी विश्व कप

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

इंजरी की हो सकती है परेशानी

तमाम भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 खेलने में व्यस्त है। 22 मार्च से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट की समाप्ति 26 मई को होगी। 2 महीने तक क्रिकेट के महाकुंभ में राष्ट्रीय के अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला है। हालांकि यह टीम इंडिया (Team India) के लिए घातक होने वाला है। दरअसल इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को चोट की समस्या हो सकती है। युवा गेंदबाज मयंक यादव जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 में खिलाने की मांग हो रही थी, वह फिलहाल चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल खेलकर थक जाएंगे खिलाड़ी

दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खिलाड़ी दो महीने तक निरंतर पेशेवर क्रिकेट खेलते हैं। इस दौरान उनपर चोटिल होने का दबाव तो रहता है, साथ ही वह इतने मैचों में शिरकत करने के बाद बुरी तरह थक जाते हैं। ऐसे में जब आईपीएल 2024 के महज कुछ ही दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा, अहम खिलाड़ियों के थके होने से उनसे 100 प्रतिशत मेहनत की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। इस तरह विरोधी टीम के पास एडवांटेज रहेगा। गौरतलब है कि विदेशी टीम के कई खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेल रहे हैं।

परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में समस्या

भारत में अलग-अलग मैदानों पर आईपीएल का मैच खेला जाता है। खिलाड़ी एक वातावरण से दूसरे वातावरण में निरंतर मुकाबला खेलते हैं। ऐसे में अमेरिका और वेस्टइंडीज में जहां परिस्थितियां यहां से काफी भिन्न होगी, टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को तालमेल बिठा पाने में काफी दिक्कत होगी। अगर प्लेयर्स आईपीएल नहीं खेल रहे होते, तो उनके पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले ही वेस्टइंडीज पहुंचकर अभ्यास करने का मौका था। बीसीसीआई कैंप लगाकर भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों की व्यवस्था करवा सकती थी।

 

यह भी पढ़ें: लगातार हार के बाद आरसीबी को लगा बड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर

Advertisment
Advertisment