3 Reason why team india can not win world cup 2023

World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में टीम इंडिया (Team India) बिना कोई भी मुकाबला हारे सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में 15 नवंबर को उसका मुकाबला वर्ल्ड कप 2019 की फाइनलिस्ट टीम न्यूज़ीलैंड से होना है, जिनके सामने भारत का रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा है।

ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंच कर भी ट्रॉफी जितने से चूक सकती है। तो आइए उन्हीं में से तीन ऐसे कारणों के बारे में जानते हैं कि आखिर कैसे और क्यों टीम इंडिया वर्ल्ड कप (World Cup) की ट्रॉफी अपने नाम से चूक सकती है।

Advertisment
Advertisment

Team India world cup 2023

टॉप आर्डर का फ्लॉप होना कर देगा परेशानी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और सभी मुकाबलों में टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हैं। जिस वजह से लोअर आर्डर बल्लेबाजों के ऊपर कोई खास दबाव नहीं पड़ा है। ऐसे में अगर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत का टॉप आर्डर फ्लॉप होता है तो लोअर आर्डर के बल्लेबाज उस प्रेसर को नहीं छेल पाएंगे।

जिससे टीम इंडिया पूरी तरह से कोलेप्स हो जाएगी और एक बार फिर इंडियन टीम का वर्ल्ड कप उठाने का सपना-सपना ही रह जाएगा। साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉप आर्डर के फ्लॉप होने की वजह से भारतीय टीम को मुकाबला गंवाना पड़ा था। हालांकि सभी फैंस की यही दुआ होगी की ऐसा कुछ ना हो और टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर ले।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मानसिक प्रेशर

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप (World Cup) इतिहास में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ काफी खराब रिकॉर्ड रहा है, जिस वजह से भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मानसिक प्रेशर होने वाला है और ऐसे में अगर खिलाड़ियों ने उस प्रेसर को अच्छे से नहीं हटाया तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें हो जाएंगी।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2003 वर्ल्ड कप के बाद अब जाकर न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप मुकाबले में हराया था। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि न्यूज़ीलैंड का सामने होना कितनी बड़ी चुनौती है। अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस चुनौती का कैसे सामना करती है।

लगातार मुकाबले जितने का ओवरकॉन्फिडेन्स

रोहित शर्मा की अगवाई में भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जिस वजह से सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और अगर उनका ये आत्मविश्वास गलती से अति आत्मविश्वास में बदल गया तो टीम इंडिया ट्रॉफी के करीब पहुंच कर भी उसे छू तक नहीं पाएगी।

हालांकि अब इन सभी चीजों का पता 15 नवंबर के दिन ही चल पाएगा कि क्या टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को हराकर आगे के लिए क्वालीफाई कर पाती है या नहीं। सभी भारतीय फैंस के साथ हमारी भी प्राथनाएं भारतीय टीम के साथ हैं।

यह भी पढ़ें : VIDEO: दिवाली पर विराट कोहली ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राईज, जल्द घर आने वाला है छोटा मेहमान!