3 reasons why Team India will once again face defeat in the T20 World Cup 2024

Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 1 जून से आगाज होने वाला है। ऐसे में तमाम टीमों ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तमाम तैयारियां शुरु कर दी हैं। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो उनके अभियान की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करने वाले हैं। हालांकि ऐसे तीन कारण या कमियों की वजह से भारतीय टीम को आगामी विश्व कप में एक बार फिर पराजय का सामना करना पड़ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं वो तीन बड़े कारण कौन-कौन से हैं।

विराट कोहली को टीम से बाहर करना

Virat Kohli
Virat Kohli

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से टीम इंडिया (Team India) के खेमे को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इन खबरों के मुताबिक आगामी अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उनके स्थान पर किसी युवा खिलाड़ी को शामिल करने पर अधिक तवज्जो दे रहे हैं। हालांकि ऐसा करना उनके लिए आत्मघाती साबित हो सकता है। गौरतलब है कि अब तक टी20 विश्व कप में कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का करियर बर्बाद करना चाहती थी मुंबई इंडियंस, लेकिन रोहित शर्मा ने दिया जीवनदान

Team India में अनुभव की कमी

टी20 विश्व कप 2024 इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाने वाला है। हालांकि ये दोनों ही ऐसे वेन्यु हैं, जहां टीम इंडिया (Team India) के बहुत कम ही खिलाड़ियों ने खेला है। ऐसे में अगर विराट कोहली नहीं खेलते हैं, तो केवल रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ही दो ऐसे क्रिकेटर होंगे जिनको यहां की परिस्थितियों का अनुभव होगा। युवा खिलाड़ियों में से किसी ने भी इन मैदानों पर एक भी मैच नहीं खेला। जबकि कई विरोधी टीमें यहां ढेरों क्रिकेट खेल चुकी है।

डेथ ओवर गेंदबाज का न होना

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट यानि टी20 क्रिकेट में वही टीम जीतती है, जिनके पास अच्छे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बॉलर होते हैं। टीम इंडिया (Team India) के पास जसप्रीत बुमराह के अलवा दूसरा कोई भी विकल्प नहीं है। एक तरफ अर्शदीप सिंह हैं, जिनके पास गति कम होने की वजह से बल्लेबाज उनके खिलाफ आसानी से रन बना पाने में सफल होते है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज की एक बार लाइन लेंथ बिगड़ जाती है, तो पूरे मुकाबले के दौरान वह अपनी लय पाने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं।

ग्रुप ए में मौजूद है Team India

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा जब 20 टीमें शिरकत करने वाली हैं। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान शामिल है। भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच खेलने वाली है। साथ ही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम के साथ उनकी भिड़ंत 9 जून को होगी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL का हीरो है ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में आते ही बन जाता है जीरो, हर मैच में होता है फ्लॉप