3 senior Indian players who will not be seen playing in IPL 2024 due to injury

इस साल 22 मार्च से IPL 2204 की शुरुआत हो सकती है। सभी टीमें तैयारियों में जुटी है। BCCI भी हर साल की तरह इस साल भी सपल आयोजन के लिए  कड़ी मेहनत कर रही है। इस बीच खबर निकर सामने आ रही है कि तीन सीनियर भारतीय खिलाड़ी चोट के चलते IPL 2024 नहीं खेल पाएंगे। तीनों खिलाड़ियों के IPL से बाहर होने पर इस सीजन के रोमांच पर असर पड़ना तय है, क्योंकि जो तीन खिलाड़ी के बाहर होने की खबर आ रही है वह टीम इंडिया के बड़े सितारे हैं। तीनों ही खिलाड़ी वनडे विश्वकप की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। ऐसे में इऩके ना होने IPL  का यह सीजन फीका हो सकता है।

मोहम्मद शमी

3 सीनियर भारतीय खिलाड़ी जो चोट के चलते IPL 2024 में नहीं खेलते आएंगे नजर 1

Advertisment
Advertisment

विश्वकप में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) IPL 2024  से बाहर हो गए हैं। विश्वकप के बाद से चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे शमी को उम्मीद था कि वह IPL 2024 में बेहतर प्रदर्शन करके विश्वकप टी20 के की टीम में अपना स्थान पक्का कर लेगें, लेकिन उनका चोट ठीक नहीं हो पाया है वह अब इस सीजन IPL 2024से दूर हो गए हैं। वह सर्जरी के लिए UK के जाएंगे। शमी के बाहर होने से GT को काफी नुकसान हुआ है।

हार्दिक पंड्या

गुजरात से नाता तोड़कर MI  का दामन थामने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस साल IPL 2024 में MI  के लिए कप्तानी भी करते दिखेंगे, लेकिन विश्वकप में चोटिल होने के बाद बाहर होने वाले हार्दिक के चोट को लेकर BCCI ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।  हार्दिक भले ही डीवाइ पाटिल टूर्नामेंट खेल रहे हैं, लेकिन उऩका फिटनेस सवालों के घेरे में हमेशा रहा है। अगर पंड्या पूरी तरीके से फिट नहीं होने के बाद भी IPL  खेलना जारी रखते हैं तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्हें विश्वकप की टीम से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

 ऋषभ पंत

कार एक्सीडेंट में बूरी तरीके से जख्मी होने वाले ऋषभ पंत(Rishabh Pant)  IPL 2024  के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं, लेकिन पंत के फिटनेस को लेकर सावालिया निशान बरकरार है। DC  के कोच रिकी पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि पंत एक विकेट कीपर के तौर पर नहीं बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे औऱ टीम की कप्तानी भी करेंगे।

हमेशा से कीपिंग करने वाले पंत अगल पूरी तरीके से फिट होते तो वह जरूर विकेट कीपिंग करते। कहीं पंत और DC वापसी को लेकर जल्दबाजी तो नहीं कर रहे हैं। पंत 2029 विश्वकप की टीम के सदस्य थे।ॉ

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःशराब पीने की गंदी लत से बर्बाद हो गया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, नहीं तो आज होते सचिन से भी ज्यादा रन