3 young Ranji batsmen who will now prove to be better than Rohit Sharma in Test cricket

भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर अतिरिक्त दबाव है। तीनों फॉर्मेट की कप्तानी के साथ रोहित शर्मा सभी मैच में ओपनिंग करते हैं। दो फॉर्मेट में तो रोहित का बल्ला ठीक-ठाक चला है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  उतने सफल नहीं हुए हैं। भारतीय पिचों पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला चलता है, लेकिन विदेशी पिचों पर रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

खासकर सेना देशों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोहित ने जरूर इंग्लैंड में शतक लगाया, लेकिन अफ्रीका में रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकल पाया है। फिटनेस और बढ़ती उम्र को देखते हुए को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा की जगह कौन खिलाड़ी ले सकता है। आज हमको आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 3 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो रोहित का स्थान ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ बन सकते हैं रिप्लेसमेंट

रणजी के 3 युवा बल्लेबाज जो अब टेस्ट क्रिकेट में होंगे रोहित शर्मा से बेहतर साबित 1

टेस्ट मैच के अपने पहले ही मैच में शतक ठोककर शानदार डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  से बेहतर साबित हो सकते हैं। शॉ भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन रणजी में  अबतक शॉ का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अबतक रणजी के इस सीजन में तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 पारियों में 269 रन बनाए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 159 औऱ 45 रनों की पारी खेली थी। शॉ का प्रदर्शन बाकी  बचे मैचों में अगर ऐसा ही रहता है तो उन्हें रोहित की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है। शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच की नौ पारियों में 339 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाया है।

 नारायण जगदीसन को नजरअंदाज करना आसान नहीं

28 साल के  तमिलनाडू के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) का इस सीजन रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने इस सीजन अबतक 7 मैचों की नौ पारियों में 749 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस सीजन एक तिहरा और दोहरा शतक निकल चुका है। नारायण जगदीसन को अगर रोहित की जगह पर मौका मिलता है तो वह निश्चित ही रोहित की कमी खलने नहीं देंते। जगदीसन ने  39 फर्स्ट क्लास मैच की 59 पारियों में 2522 रन बनाए हैं।

रितुराज गायकवाड़ टेस्ट में भी कर सकते हैं कमाल

दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अगर टेस्ट मैच में रोहित की जगह पर टीम में शामिल किया जाता है तो वह इसमें निराश नहीं करेंगे। टी20 और वनडे में टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए  गायकवाड़ अपना जलवा दिखा चुके हैं।  गायकवाड़ ने भारत के लिए अभी तक 6 वनडे मैच और 19 टी20 मैच खेले हैं। गायकवाड़ के फर्स्ट क्लास के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 28 मैचों की 47 पारियों में 1941 रन बनाए हैं। सर्वाधिक 195 का रहा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःIPL 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने लॉन्च की नई जर्सी, पहले से और ज्यादा सुंदर लगी धोनी की ड्रेस