4 big changes in RCB before match against SRH Kohli's playing xi is ready to save its honor

RCB: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक बेहद शर्मनाक रहा है। अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद ये टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर आ गई है। ऐसे में आरसीबी (RCB) को अपने आने वाले सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। साथ ही उन्हें अन्य टीमों के परिणाम पर भी गौर करना होगा। बता दें कि यह टीम अब अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में वह 4 अहम बदलावों के साथ उतरने वाली है। आइए विस्तार से जानते हैं, किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

RCB के सामने सनराइजर्स की होगी चुनौती

RCB
RCB

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोहराम मचाया हुआ है। इस टीम ने अबतक इस सीजन तीन बार 250 या इससे अधिक का स्कोर खड़ा कर चुकी है। उस लिहाज से आरसीबी (RCB) के  लिए उन्हें रोकना काफी मुश्किल होने वाला है। साथ ही यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम यानि हैदराबाद के गढ़ में खेला जाएगा। ऐसे में सनराइजर्स का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को उन्हें रोकने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। हालांकि अबतक फाफ डुप्लेसिस की टीम यह करने में नाकाम रही है।

Advertisment
Advertisment

पिछली बार ऐसा रहा था परिणाम

आरसीबी (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछली दफा जब एक दूसरे से भिड़ी थी, तब बाजी सनराइजर्स की टीम ने मारी थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी। पहले बैटिंग करने आई हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 287 रनों का नामुमकिन सा स्कोर खड़ा कर दिया था। बता दें कि यह आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 262 रन ही बना सकी थी। उन्हें यह मैच 25 रनों से गंवाना पड़ा था।

इन 4 बदलावों के साथ उतरेगी RCB

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी (RCB) जब उतरेगी, तो उनके इरादे जीत दर्ज करने के होंगे। इस मैच में विराट कोहली की इस टीम में कुछ अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कैमरून ग्रीन की जगह ग्लेन मैक्सवेल, सुय्यश प्रभुदेसाई की जगह मयंक डागर, लॉकी फर्ग्युसन की जगह अल्जारी जोसेफ व मोहम्मद सिराज की जगह विषक विजय कुमार अंतिम-11 का हिस्सा हो सकते हैं।

RCB का संभावित अंतिम-11:

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, करन शर्मा, अल्जारी जोसेफ, विषक विजय कुमार,

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस