Rohit Sharma

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को 17 साल के बाद वापस से टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने 4 बड़ी समस्याएं खड़ी हो गई है. अगर कप्तानी समय रहते इन 4 समस्याओं का निपटारा नहीं किया तो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से भी हाथ धोना पड़ सकता है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के सामने खड़ी हुई यह 4 समस्याएं

Rohit Sharma

हार्दिक की ख़राब फॉर्म

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इंडियन क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में ना ही बल्ले से कुछ कमाल कर पा रहे हैं ना ही गेंदबाजी से टीम के लिए कंट्रीब्यूट कर पा रहे हैं. अपने दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इसी ख़राब फॉर्म को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा काफी परेशानी में दिखाई दे रहे है.

सूर्यकुमार यादव की इनकंसिस्टेंसी

टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हाल ही में अपनी स्पोर्ट्स हर्निया की इंजरी से फिट होकर क्रिकेट फील्ड पर वापसी किए हैं. कमबैक करने के बाद से लेकर अब तक सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए दो पारियों में अर्धशतक भी जड़ा है लेकिन सूर्यकुमार यादव जिस तरीके से आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में जिस अंदाज़ में बल्लेबाजी कर रहे हैं वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कॉन्फिडेंस प्रदान नहीं कर रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह का साथी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का जल्द ही चयन किया जाना है लेकिन मौजूदा समय में देखे तो टीम इंडिया के पास टी20 फॉर्मेट में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी अन्य तेज गेंदबाज का अच्छा विकल्प मौजूद नहीं है. आईपीएल 2024 में खेल रहे है मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज़ बेहद ही ख़राब प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसे मौका देते है यह देखने योग्य होगा?

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप में कौन होगा रोहित का साथी ?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर सबसे अधिक जो सवाल पूछा गया है वो यह है कि वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी कौन करेगा? आईपीएल 2024 के सीजन में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने साथ किसे सलामी बल्लेबाजी करने का मौका देते हैं यह टीम स्क्वाड के चयन होने से पहले सबसे बड़ा सवाल जो सभी समर्थकों के मन में घूम रहा है.

यह भी पढ़े : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 15 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ी मुंबई-CSK टीम के शामिल