5 players whom India made cricketers, but left Team India and represented other countries

Team India : भारत में क्रिकेट को लेकर दीवानगी विश्व के अन्य देशो के मुक़ाबले काफी अधिक है. भारत में हर युवा अपने जीवन काल में टीम इंडिया (Team India) के लिए मुक़ाबला खेलना चाहता है लेकिन उसके बावजूद केवल चुनिंदा कुछ भारतीय खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलता है वहीं हज़ारों भारतीय खिलाड़ियों को अपने जीवन काल में कभी भी भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर मुक़ाबले में खेलना का मौका नहीं मिलता है.

जिसके चलते कई बार कुछ भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़कर विदेशी टीमों के साथ खेलने का फैसला करते है. आज हम आपको 5 ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों से अवगत कराने वाले है जिन्होंने भारत का साथ छोड़कर दूसरे देश के लिए प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया भारत छोड़ दूसरे देश का प्रतिनिधित्व

परगट सिंह

31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी परगट सिंह (Pargat Singh) ने साल 2015 के घरेलू सीजन में पंजाब के लिए खेलने की शुरुआत की थी. परगट सिंह ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए 6 फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट ए मुक़ाबले और 21 टी20 मुक़ाबले खेले है.

पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में किए गए इस तरह के प्रोमिसिंग प्रदर्शन के बावजूद परगट सिंह को साल 2017 के बाद घरेलू सीजन में पंजाब के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद भारतीय ऑलराउंडर परगट सिंह (Pargat Singh) ने कनाडा के लिए खेलने का फैसला किया. परगट सिंह कनाडा के लिए अब तक 6 वनडे और 12 टी20 मुक़ाबले खेले है.

उन्मुक्त चंद

Team India

टीम इंडिया को साल 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में तीसरा वर्ल्ड कप जितवाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और उत्तराखंड जैसी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्मुक्त चंद ने साल 2020 के अंत में भारत का साथ छोड़कर अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

उन्मुक्त चंद मार्च 2024 महीने के बाद अमेरिका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए नज़र आ सकते है. जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में उन्मुक्त चंद टीम इंडिया के सामने ग्रुप स्टेज का मुक़ाबला खेलते हुए नज़र आ सकते है.

स्मित पटेल

साल 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल निभाने वाले स्मित पटेल (Smit Patel) ने घरेलू क्रिकेट में गुजरात, बड़ौदा, गोवा और त्रिपुरा जैसी रणजी टीम का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन उसके बावजूद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ स्मित पटेल को फर्स्ट क्लास में अधिक खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके चलते अब स्मित पटेल (Smit Patel) ने अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया है. साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में स्मित पटेल अमेरिका के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.

सौरभ नेत्रवालकर

Team India

 

भारत के लिए साल 2010 का अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज़ सौरभ नेत्रवालकर (Saurabh Netravalkar) ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए कई फर्स्ट क्लास मैच खेले है. सौरभ नेत्रवालकर ने मुंबई के लिए अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी लेकिन घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए अधिक मौका न मिलने के चलते उन्होंने भारत का साथ छोड़कर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवालकर (Saurabh Netravalkar) ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल साल 2019 में किया था और मौजूदा समय में सौरभ नेत्रवालकर अमेरिका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 48 वनडे और 20 टी20 मुक़ाबले खेल चूके है.

स्वप्निल पाटिल

साल 2015 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में यूएई का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय खिलाड़ी स्वप्निल पाटिल (Swapnil Patil) ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए की थी. स्वप्निल पाटिल ने साल 2005 से लेकर साल 2006 के दौरान मुंबई के लिए मुंबई के लिए अंडर 19 और अंडर 22 लेवल पर रिप्रेजेंट किया था लेकिन हाल साल 2006 में स्वप्निल पाटिल ने यूएई का रुख किया और उसके बाद यूएई के लिए साल 2015 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी टीम को रिप्रेजेंट किया.

स्वप्निल पाटिल (Swapnil Patil) ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक यूएई के लिए 13 वनडे और 18 टी20 मुक़ाबले खेले है. स्वप्निल पाटिल ने अब तक यूएई के लिए खेले 13 वनडे मुक़ाबलों में 26.30 की औसत से 263 रन बनाए है.

यह भी पढ़ें: एलिस्टर कुक ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ किया भद्दा मजाक, अपनी ऑलटाइम इलेवन में टीम इंडिया के एक भी क्रिकेटर को नहीं दी जगह