Virat Kohli

Virat Kohli: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार होने के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत पाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है, क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी और विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 (IPL 2024) मिस कर सकते हैं।

ऐसे में यह खबर आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी ज्यादा दिल दुखाने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और वो खिलाड़ी कौन है जो चोटिल होने की वजह से आईपीएल मिस कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 से पहले Virat Kohli को लगा बड़ा झटका!

Virat Kohli

दरअसल, आईपीएल 2024 का आगाज मार्च के महीने में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मगर उससे पहले ही एक टीम के लिए काफी बुरी खबर आई है। यह खबर आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त से जुड़ी हुई है, जो चोटिल होने की वजह से आईपीएल मिस कर सकता है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के स्टार ऑल राउंडर्स ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बैश लीग के दौरान चोट लगी है।

ग्लेन मैक्सवेल को लगी गंभीर चोट!

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को चैंपियन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बैश लीग के दौरान चोट लग गई है। जिस वजह से वह कई मुकाबले मिस करने वाले हैं। ऐसे में उनकी चोट ज्यादा सीरीयस होने के चलते उनका आगामी आईपीएल खेल पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक उनकी चोट के गंभीरता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में सभी आरसीबी फैंस यही दुआ कर रहे होंगे की मैक्सवेल जल्द से जल्द फिट होकर दोबारा मैदान पर खेलते दिखाई दें।

Advertisment
Advertisment

आरसीबी को होगा बड़ा नुकसान!

अगर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 से बाहर होते हैं। तो रॉयल चैंनेजर्स बैंगलोर के लिए अगला आईपीएल भी जीत पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। जिसकी वजह मैक्सवेल का हालिया फॉर्म रहा है। बता दें कि मैक्सी ने हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान काफी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। ऐसे में सभी एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे थे कि मैक्सवेल के होने की वजह से आरसीबी ट्रॉफी जीत सकती है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त वापसी कर सकते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बने कप्तान, तो ईशान-गिल समेत ये 15 खिलाड़ी जा रहे पाकिस्तान, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित!