Pakistan

Pakistan : पाकिस्तान में हाल ही में पकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 9वें संसकरण का समापन हुआ है. पाकिस्तान सुपर लीग के समाप्त होने के चंद घंटो के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट समेत पूरे क्रिकेटिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान एस. अहमद (S. Ahmed) का निधन हो गया है.

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान एस. अहमद (S. Ahmed) के निधन होने के बाद से पूरे क्रिकेक्टिंग जगत में शोक की लहर है और पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज कप्तान की मौत से हर जगह दुःख का माहौल बना हुआ है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान S. AHMED का हुआ निधन

Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सईद अहमद (Saeed Ahmad) ने पाकिस्तान के लिए 15 वर्षों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सईद अहमद (Saeed Ahmad) ने अपने देश के लिए कई यादगार पारी खेली है. जिसके चलते आज भी उनकी गिनती पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट के दिग्गज कप्तानों में की जाती है. 86 वर्ष की उम्र में हाल ही में सईद अहमद (Saeed Ahmad) के निधन से पूरा पाकिस्तान क्रिकेट सदमे में चला गया है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं बन रही रोहित शर्मा की जगह, फिर भी इन 3 कारणों के चलते BCCI दे रही मौका

PCB चेयरमैन ने सईद अहमद का निधन पर दिया बड़ा बयान

पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सईद अहमद के निधन पर बयान देते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“हमारे पूर्व टेस्ट कप्तानों में से एक के निधन पर पूरा क्रिकेट जगत दुखी है। हम सईद अहमद के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं”

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है सईद अहमद की गिनती

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान सईद अहमद (Saeed Ahmad) ने इंटरनेशनल लेवल पर 41 मुक़ाबले खेले है. इन 41 टेस्ट मैचों में सईद अहमद ने 2991 रन बनाए है. पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सईद अहमद (Saeed Ahmad) ने 5 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारी खेली है. सईद अहमद (Saeed Ahmad) ने 1970 के वेस्टइंडीज दौरे पर हुए एक टेस्ट मैच में 970 मिनट तक बल्लेबाज़ी करी थी और टीम के लिए 65 रनों की पारी खेली थी.

भारत में हुए था सईद अहमद का जन्म

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज कप्तान सईद अहमद (Saeed Ahmad) का जन्म 1 अक्टूबर 1937 को भारत के पंजाब राज्य में मौजूद जालंधर में हुआ था और इनका बचपन भी भारत में ही बीता था। लेकिन 1947 के समय हुए बंटवारे के दौरान सईद अहमद (Saeed Ahmad) अपने पूरे खानदान के साथ पाकिस्तान चले गए और वहाँ पर शिक्षा प्राप्त करने के साथ उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए क्रिकेट खेलने की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: ‘गेंदबाजी भी करूंगा और 14 मैच भी जीतऊंगा..’ IPL 2024 के पहले मैच से हार्दिक पांड्या से दिया बड़बोला बयान