AB de Villiers confirmed, will make the team associated with RCB the champion in IPL 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी और आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी।

क्योंकि, टीम पिछले 16 सीजन से 3 बार फाइनल खेली और तीनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही आरसीबी टीम के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। क्योंकि, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आरसीबी टीम के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में दिख सकते हैं एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने किया कंफर्म, IPL 2024 में RCB से जुड़ टीम को बनाएंगे चैम्पियन 1

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व बल्लेबाज और आरसीबी की तरफ से आईपीएल खेल चुकें एबी डिविलियर्स ने एक बड़ा खुलासा किया है। क्योंकि, उन्होंने अपने यूट्यूब के जरिए आईपीएल 2024 से पहले एक बड़ी जानकारी दी है। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरसीबी टीम के साथ जुड़ने के फैसले पर कहा कि,

“विराट कोहली ने संकेत दिया है कि वह शायद चाहते हैं कि मैं उनके और शायद कुछ बल्लेबाजों के साथ थोड़ा समय बिताने के लिए आऊं। मुझे लगता है कि कॉल एंडी फ्लावर, फाफ और टीम की ओर से आई होगी। लेकिन अभी, मैं आईपीएल के पहले कुछ हफ्तों के लिए मुंबई में रहूंगा और थोड़ी कमेंटरी करूंगा। इसलिए हमारी लाइव स्ट्रीम जरूर देखें। मैं भी नॉकआउट के लिए बैकएंड पर वापस आऊंगा।” डिविलियर्स के इस बयान से ऐसा माना जा रहा है कि, वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

मेंटोर बना सकती है टीम

आईपीएल 2024 में आरसीबी मैनजमेंट बड़ा फैसला ले सकती है और टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को टीम का मेंटोर बना सकती है। बता दें कि, एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन आरसीबी टीम उन्हें दोबारा अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है। वहीं, एबी डिविलियर्स को भी कड़ी मेहनत करनी होगी और बेहतरीन रणनीति बनाकर टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।

Advertisment
Advertisment

IPL में रहा है बेहतरीन प्रदर्शन

बात करें अगर, आईपीएल में एबी डिविलियर्स के करियर की तो उन्होंने अपने पुरे आईपीएल करियर में कुल 184 मैच खेलें। जिसमें उन्होंने 151.68 की स्ट्राइक रेट और 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं। आईपीएल में एबी डिविलियर्स के नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक है। वहीं, डिविलियर्स ने आईपीएल में 251 छक्के भी लगाए हैं।

Also Read: तालमेल में कमी और एक ही छोड़ पर पहुंचे दोनों बल्लेबाज, PSL में अजीबोगरीब रन आउट, वीडियो में देखें ये दिलचस्प वाकया