T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया (Team India) के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का चयन 30 अप्रैल को हो गया था. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम स्क्वाड का चयन रोहित शर्मा की अगुवाई में की गई है. रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम स्क्वाड में दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह का नाम भी मौजूद था.

हाल ही में आईपीएल (IPL) क्रिकेट में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उसके आधार पर माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा को भी जल्द ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में इस खिलाड़ी की जगह मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

अभिषेक शर्मा को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका

T20 World Cup 2024

आईपीएल क्रिकेट में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक सीजन में खेले 12 मुक़ाबलों में 36.45 की औसत और 205.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 401 रन बनाए है.

हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अभिषेक शर्मा ने 167 रन के टारगेट को मात्र 9.4 ओवर में अपने नाम कर लिया था. ऐसे में कई मीडिया सोर्स यह दावा करते हुए नज़र आ रहे है कि सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) स्क्वाड में एक बार फिर अभिषेक शर्मा के नाम पर चर्चा कर सकती है.

यशस्वी जायसवाल की जगह मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सिलेक्शन कमेटी ने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था. यशस्वी जायसवाल का हालिया प्रदर्शन आईपीएल 2024 के सीजन में कुछ खास नहीं रहा है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सीजन में अब तक खेले 11 मुक़ाबलों में 157 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 305 रन बनाए है.

Advertisment
Advertisment

यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस सीजन में कई अहम मुक़ाबलों के दौरान बंद रहा है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के टीम स्क्वाड में जगह को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है.

25 मई से पहले टीम स्क्वाड में किया जा सकता है बदलाव

अगर आप एक भारतीय क्रिकेट समर्थक है और आपको लगता है कि सिलेक्शन कमेटी ने तो 30 अप्रैल को वर्ल्ड कप (World Cup) स्क्वाड का ऐलान कर दिया है तो अब कैसे अभिषेक शर्मा को टीम स्क्वाड में मौका मिल सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईसीसी के नियम के अनुसार कोई भी बोर्ड टूर्नामेंट के शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक टीम स्क्वाड में बदलाव कर सकता है.

ऐसे में सेलेक्शन कमेटी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले अभिषेक शर्मा को टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े : 6 जुलाई को पूरी तरह से बदल जाएगी टीम इंडिया, धोनी कोच, तो गायकवाड़ कप्तान, जिम्बाव्बे दौरे पर जाएंगे ये 15 खिलाड़ी