Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों IPL 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली IPL 2024 के माध्यम से खुद को आगामी T20 World Cup के लिए तैयार कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2024 के दौरान एक इंटरव्यू का हिस्सा हुए थे और इस इंटरव्यू के दौरान जब इनसे सवाल पूछा गया कि, सबसे बेहतरीन गेंदबाज कौन है तो इसके जवाब में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी को नजरअंदाज करते हुए दूसरे गेंदबाज का नाम लिया है।

Advertisment
Advertisment

बुमराह-शमी को Virat Kohli नहीं मानते हैं बेहतरीन

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से हाल ही में जब इंटरव्यू के दौरान यह सवाल किया गया कि, मौजूदा समय में दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है तो इसके जवाब में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम नहीं लिया है। दरअसल विराट कोहली ने एक दूसरे ही भारतीय तेज गेंदबाज को सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज बता दिया है और इसके बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि, विराट कोहली और इन दोनों ही गेंदबाजों के बीच संबंध कुछ बेहतर नहीं है।

इस गेंदबाज को बताया Virat Kohli ने सर्वश्रेष्ठ

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

जब विराट कोहली (Virat Kohli) से सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो इन्होंने इसका जवाब देते हुए टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज और स्विंग कुमार के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है। विराट कोहली के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसके साथ ही कुछ लोग तो कह रहे हैं कि, जब इंटना ही बेहतरीन गेंदबाज है तो फिर इन्हें अब भारतीय टीम में मौका क्यूँ नहीं दिया जा रहा है।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के ओवरऑल T20 करियर की तो इन्होंने अपने करियर में शानदार तरीके से गेंदबाजी की है और इनकी गेंदबाजी की तारीफ आज भी दुनिया के कई बल्लेबाज करते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में खेले गए 275 मैचों की 274 पारियों में 24.77 की औसत और 7.22 के शानदार इकॉनमी रेट से 291 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ‘वहीं बन सकता अगला कोहली…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने 22 साल के इस बल्लेबाज को बताया विश्व क्रिकेट का अगला विराट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...