After defeat by CSK in IPL 2024 Duplessis lost his temper blamed these 3 including Virat

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में बेंगलुरु की टीम को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी को हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्ष इस मैच में बेहज कमजोर दिखा। पोस्ट मैच शो के दौरान कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपने प्रदर्शन को लेकर क्या कहा, आइए जानते हैं।

फाफ डुप्लेसिस ने अपने प्रदर्शन को लेकर ये कहा

Faf du Plessis
Faf du Plessis

चेन्नई में स्थित चेपॉक के मैदान पर सीएसके ने आरसीबी को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में धूल चटा दी। पहले खेलने आई आरसीबी की ओर से बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। विराट कोहली 21, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और उनकी टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही। हार के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद कहा,

Advertisment
Advertisment

“हमेशा जब आप खेलते हैं तो छह ओवर के बाद आपके रन रेट में थोड़ी गिरावट आती है। बीच के ओवरों में चेन्नई बहुत अच्छी टीम है, वे अपने स्पिनरों से आपको दबाव में लाते हैं। शायद हम लगभग 15-20 रन कम रह गए, पिच उतनी खराब नहीं थी जितनी हमने पहले 10 ओवरों में खेली थी। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना हमेशा बेहतर होता है. पिछले साल, रिकॉर्ड पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की ओर बहुत झुका हुआ था।”

यह भी पढ़ें: धोनी के बाद इन 2 खिलाड़ियों से भी छिनी गई IPL 2024 की कप्तानी, अचानक हुआ नए कप्तानों का ऐलान

खराब गेंदबाजी पर आरसीबी के कप्तान का बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी यही सिलसिला बरकरार रहा। जैसे-तैसे बेंगलुरु ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। हालांकि उनके गेंदबाजों ने शर्मनाक बॉलिंग की। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 38 व अल्जारी जोसेफ ने 3.4 ओवर में 38 रन खर्च किए। हालांकि उनके खाते में एक भी सफलता नहीं आई। इस वजह से आरसीबी एक ठीक-ठाक टोटल का बचाव करने में विफल रही। गेंदबाजी को लेकर डुप्लेसिस ने कहा,

“वे लक्ष्य का पीछा करने में हमेशा आगे रहे, हमने कुछ विकेट हासिल करने की कोशिश की, लेकिन अंत में हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद हमारे स्पिनरों के साथ थोड़ी पकड़ में आने लगी। दिनेश के लिए लय में आना वास्तव में अच्छा है, खासकर ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। अनुज ने हमें काफी प्रभावित किए हैं।”

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: मैच के दौरान विराट कोहली ने लगाया एमएस धोनी को गले, वीडियो देख फैंस का पिघला दिल