DC VS MI

DC VS MI : आज (27 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC VS MI) के बीच में सीजन का 43वां मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे है इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया था.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम की तरफ़ से जेक फ़्रेज़र मैकगर्क, ऋषभ पंत, शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्बस की तूफानी पारी की मदद से टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे. वहीं जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 258 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी तो टीम ने पॉवरप्ले के दौरान ही 3 विकेट खो दिए थे.

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम किसी भी समय 258 रन को चेस करते हुए नहीं दिखाई दे रही थी और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 247 रन ही बना पाई. जिसके चलते इस मुक़ाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को 10 रन से जीत मिली. मुंबई इंडियंस को मुक़ाबले में हराने में दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुक़ाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल हुए रासिख़ दार का काफी बड़ा रोल था.

DC VS MI : MATCH HIGHLIGHTS

DC VS MI

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • ल्यूक वुड के पहले ओवर में जेक फ़्रेज़र मैकगर्क ने 19 रन जड़े.
  • जसप्रीत बुमराह के मुक़ाबले के पहले ओवर में जैक फ़्रेज़र मैकगर्क ने 18 रन बनाए.
  • पारी के तीसरे ओवर में नुवान तुषारा ने 18 रन दिए.
  • जैक फ़्रेज़र मैकगर्क ने मात्र 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • हार्दिक पांड्या ने पारी के पांचवे ओवर में 20 रन दिए.
  • जसप्रीत बुमराह के पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में मात्र 3 रन दिए.
  • पहले 6 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाए.

7 से 15 ओवर का हाल

  • हार्दिक पांड्या ने पारी के सातवें ओवर में 21 रन दिए.
  • पीयूष चावला ने जेक फ़्रेज़र मैकगर्क को 84 रन के निज़ी स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • ल्यूक वुड ने 9वें ओवर में 8 रन दिए.
  • पारी के 10वें ओवर में मोहम्मद नबी ने अभिषेक पोरेल को 36 रन के निज़ी स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • पीयूष चावला ने पारी के 11वें ओवर में मात्र 10 रन दिए.
  • पारी के 12वें ओवर में शाई होप ने मोहम्मद नबी कोदो छक्के लगाए.
  • नुवान थुसारा ने पारी के 13वें ओवर में 12 रन दिए.
  • ल्यूक वुड ने 14वें ओवर में शाई होप में 41 रन के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • 15वें ओवर में पीयूष चावला ने मात्र 9 रन दिए.
  • 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का टीम स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • जसप्रीत बुमराह ने पारी के 16वें ओवर में मात्र 9 रन दिए.
  • नुवान थुसारा ने पारी के 17वें ओवर में मात्र 9 रन दिए.
  • पारी के 18वें ओवर में ल्यूक वुड ने 26 रन खाए.
  • बुमराह ने पारी के 19वें ओवर में ऋषभ पंत को 29 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा और मात्र 6 रन दिए.
  • पारी के 20वें ओवर में नुवान थुसारा ने 17 रन दिए.
  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए.
  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी पारी में 22 चौके और 17 छक्के लगाए.

मुंबई इंडियंस की पारी का हाल

  • लिज़ाद विल्लियम्स के पहले ओवर में रोहित और ईशान ने 14 रन जड़े.
  • पारी के दूसरे ओवर में खलील अहमद ने 15 रन दिए.
  • तीसरे ओवर में लिज़ाद विल्लियम्स ने मात्र 6 रन दिए.
  • पारी के चौथे ओवर में खलील अहमद ने रोहित शर्मा को 8 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • खलील अहमद ने पारी के चौथे ओवर में 10 रन दिए.
  • मुकेश कुमार ने पारी के 5वें ओवर में ईशान किशन को 20 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • मुकेश कुमार के पांचवे ओवर में मुंबई ने 9 रन बनाए.
  • खलील अहमद ने पारी के छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव को 26 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पहले 6 ओवर  के अंत में मुंबई इंडियंस का टीम स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए थे.

7 से 15 ओवर का हाल

  • कुलदीप यादव ने पारी के सातवें ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • अक्षर पटेल ने आठवें ओवर में 10 रन दिए.
  • हार्दिक पांड्या ने पारी के 9वें में 19 रन जड़े.
  • अक्षर पटेल ने पारी के 10वें ओवर में 14 रन दिए.
  • रसिख दार ने पारी के 11वें ओवर में मात्र 5 रन दिए.
  • पारी के 12वें ओवर में मुकेश कुमार ने 14 रन दिए
  • पारी के 13वें ओवर में रसिख दार ने हार्दिक पांड्या को 46 रन और नेहाल वढ़ेरा को 4 रन के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • पारी के 14वें ओवर में खलील अहमद ने 11 रन दिए.
  • कुलदीप यादव ने 15 ओवर में तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 21 रन बनाए.
  • 15 ओवर के अंत में मुंबई इंडियंस का टीम स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन था.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 रन से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • 16वें ओवर में लिज़ाद विल्लियम्स ने 14 रन दिए.
  • रसिख दार ने पारी के 17वें ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • मुकेश कुमार ने पारी के 18वें ओवर में टिम डेविड का विकेट और 23 रन दिए.
  • रासिख़ दार ने पारी के 19वें ओवर में 16 रन दिए.
  • पारी के अंतिम ओवर में सुमित कुमार ने तिलक वर्मा को 63 रन के स्कोर पर रन आउट किया.
  • दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुक़ाबले में 10 रनों से जीत दर्ज़ की.

 

यह भी पढ़े : हर्षा भोगले ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संदीप शर्मा को भी दिया मौका

Advertisment
Advertisment