After Mohammed Shami, the team got another big blow, the bowler who took 495 wickets was out of the series.

Mohammad Shami :टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने है जिसमें से भारत ने 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है और अब टीम इंडिया को 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका पर वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही क्रिकेट समर्थकों को काफी बड़ा झटका लग गया है. पहले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और उसके बाद एक और दिग्गज तेज गेंदबाज़ साउथ अफ्रीका से बाहर हो गया है. उस दिग्गज तेज गेंदबाज़ की बात करे तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 495 झटके हुए है.

कागिसो रबाड़ा हो सकते है टेस्ट सीरीज से बाहर

Kagiso Rabada

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ कागिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) वर्ल्ड कप 2023 से बाद से अपनी एंकल इंजरी से ग्रस्त चल रहे है. जिसके चलते उन्हें इंडिया के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में नहीं चुना गया था लेकिन अब हाल के दिनों में आए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कागिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में भी अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे.

जिसके चलते क्रिकेट समर्थकों को साउथ अफ्रीका से होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले दोहरा झटका लग गया है क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भी आने वाले दिनों में टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 495 विकेट झटक चूके है रबाड़ा

Kagiso Rabada

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए साल 2014 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कागिसो रबाड़ा ने अब तक अपनी टीम ने के लिए 60 टेस्ट, 101 वनडे और 56 टी20 मुक़ाबले खेले है. जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 495 विकेट हासिल किए है. कागिसो रबाड़ा ने जब से साउथ अफ्रीका के लिए अपना डेब्यू किया है तब से लेकर अब तक इंटरनेशनल लेवल पर अपनी टीम के लिए कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया है. ऐसे में कागिसो रबाड़ा की गैर- मौजूदगी में साउथ अफ्रीका टीम की तेज गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट काफी कमजोर आती है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-IPL 2024 के ऑक्शन में आया ऋषभ पंत का भी नाम, अब सभी 10 फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आपस में भिड़ेगी