After Sachin-Dhoni, not Virat Kohli but this player's T-shirt is retired, he is considered to be Kohli's biggest enemy.

Virat Kohli : अगर आप क्रिकेट को लंबे समय से फॉलो कर रहे है तो एक क्रिकेट फैन्स के लिए जर्सी नंबर 10 और जर्सी नंबर 7 का महत्व काफी अधिक है. जिसके चलते ही बीसीसीआई ने पिछले महीने ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जर्सी नंबर 10 और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया गया है.

अभी हाल ही में यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सचिन और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब इस खिलाड़ी की टी-शर्ट को रिटायर कर दिया गया है. उस स्टार खिलाड़ी के बारे में यह माना जाता है कि वो विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे बड़े दुश्मन में से एक है.

Advertisment
Advertisment

लियोनेल मेसी की टी-शर्ट हुई है रिटायर

Lionel Messi

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने शानदार प्रदर्शन से साल 2022 में हुए फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को मौजूदा समय में दुनिया का नंबर 1 फुटबॉलर माना जाता है. अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के प्रेजिडेंट ने क्लाउडियो ‘चिक्की’ तापिया (Claudio ‘Chikki’ Tapia) ने लोकल मीडिया से बात करते हुए बताया कि

“जब मेस्सी अर्जेंटीना के लिए खेलने से रिटायर होंगे, तो हम उनके बाद किसी और को 10 नंबर पहनने की अनुमति नहीं देंगे। यह नंबर ’10’ उनके सम्मान में जीवन भर के लिए सेवानिवृत्त हो जाएगा। हम उनके लिए कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।”

विराट कोहली के दुश्मन माने जाते है लियोनेल मेसी

Virat Kohli

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब उनके फेवरेट फुटबॉलर के बारे में सवाल पूछा जाता है तो हमेशा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम लेते है.

विराट कोहली का मानना है कि उनका करैक्टर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)  का करैक्टर काफी एक समान है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई विराट कोहली समर्थक लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को विराट के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में मानते है लेकिन हम इस तरह की किसी खबर की कोई पुष्टि नहीं करते है.

इसे भी पढ़ें – कोहली-रोहित का फेयरवेल, तो एक साथ 6 नए नवेले खिलाड़ियों को मौका, श्रीलंका के खिलाफ ODI-T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!