After T20, Rinku Singh became a hit in ODI also, ruined the career of this Indian player with his performance.

Rinku Singh: अगस्त 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 फॉर्मेट में टीम के नए फिनिशर के नाम से पुकारे जा रहे है. इंटरनेशनल लेवल पर टी20 फॉर्मेट में निरंतर रूप से शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.

वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू करने के साथ ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टी20 क्रिकेट में दिखाए अपने शानदार प्रदर्शन को कायम रखा है. टीम इंडिया (Team India) के लिए रिंकू सिंह ने अब तक जीतने मुकाबलों में खेला है उन सभी में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. उनके प्रदर्शन को देखने  के बाद यहीं लग रहा है कि रिंकू सिंह आने वाले समय में एक भारतीय खिलाड़ी का करियर पूरी तरह तबाह कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए रिंकू ने किया है कमाल का प्रदर्शन

अगस्त 2023 में हुए आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 क्रिकेट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने अब तक 12 टी20 मुक़ाबले और 2 वनडे मुक़ाबले खेले है. टी20 क्रिकेट में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम इंडिया के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 180 से अधिक स्ट्राइक रेट और 65 की औसत से टीम के लिए 262 रन बनाए है.

हाल ही में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद इस फॉर्मेट में खेले 2 मुक़ाबलों में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 134 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 55 रन बनाए है. रिंकू सिंह ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर खेले गए 14 मुक़ाबलों में टीम इंडिया (Team India) के लिए फिनिशर का रोल काफी अच्छे से निभाया है. जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार भी माना जा रहा है.

वनडे क्रिकेट में तबाह कर सकते है सूर्यकुमार यादव का करियर

टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में अब तक टीम इंडिया के लिए पूरी तरह फ्लॉप रहे है. वर्ल्ड कप 2023 में भी सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए खेले 6 मुक़ाबलों में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया था. ऐसे में अगर रिंकू सिंह आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए लोअर ऑर्डर में कुछ इसी तरह की बल्लेबाज़ी करते रहते है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव की जगह मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कोहली के इशारे पर तैयार हुई RCB की प्लेइंग 11, 4 ट्रॉफी हरवाने वाले खिलाड़ियों को मौका, तो मैच विनर्स हुए नजरंदाज

Advertisment
Advertisment