VIDEO: After winning the gold medal in the Asian Games, the daughters of India became emotional, saluted the tricolor with moist eyes like this

एशियन गेम्स (Asian Games) : 19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल मुक़ाबला श्रीलंका के खिलाफ था. इस फाइनल मुक़ाबले को जीतकर इंडिया ने क्रिकेट के अंदर पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम काफी भावुक नज़र आई और अपने नम आँखों से उन्होंने देश के तिरने को सलाम किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है.

गोल्ड मेडल के मुक़ाबले में टीम इंडिया ने दी श्रीलंका को मात

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने अपने 20 ओवर में 116 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 117 रनों का लक्ष्य रखा. 117 रनों का चेस करते हुए श्रीलंका टीम ने अपने 20 ओवर में केवल 97 रन ही बनाए. जिसके चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को गोल्ड मेडल के लिए हुए मुक़ाबले में 19 रनों से मात दे दी.

Advertisment
Advertisment

मेडल सेरेमनी के दौरान भावुक हुए भारतीय महिला खिलाड़ी

team india

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद टीम इंडिया जब मेडल सेरेमनी के दौरान खड़ी थी तब टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना और टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष समेत अन्य अन्य भारतीय खिलाड़ियों के आँखों में आंसू दिखाई दे रहे थे और टीम राष्ट्रगान के समय काफी भावुक नज़र आ रही थी.

स्मृति और जमीमा की साझेदारी ने दिलाया टीम इंडिया को गोल्ड मेडल

फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 116 रन बनाए है. मुक़ाबले में भारत की शुरुआत काफी ख़राब रही और शेफाली वर्मा केवल 9 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद स्मृति और जेमिमा ने साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाई. टीम इंडिया के सबसे अधिक रन टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने बनाए. उन्हें 45 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली. जिसके चलते ही टीम ने अपने 20 ओवर में 116 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई. इस तरह भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलो में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता.

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – तीसरे वनडे के लिए रातोंरात अजीत अगरकर ने बदली 17 सदस्यीय टीम इंडिया, 2 खिलाड़ियों को भेजा घर, 5 दिग्गजों की हुई वापसी