Amidst the World Cup, Dhoni took a big step, decided to drop Ben Stokes from the team who embezzled Rs 16 crores.

धोनी (Dhoni): भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) अब समाप्ति की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई थी जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप के बाद दिसंबर के महीने में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी है और इस दौरान टीम कई खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने शानदार और ऑलराउंडर खिलाड़ी को इस बार रिलीज कर सकती है।

धोनी कर सकते हैं बेन स्टोक्स को रिलीज

वर्ल्ड कप के बीच धोनी ने उठाया बड़ा कदम, 16 करोड़ का चूना लगाने वाले खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का बनाया मन 1

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिख सकते हैं। जबकि उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

लेकिन आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह पूरे सीजन चोट के चलते बाहर बैठे थे। जबकि वर्ल्ड कप 2023 में भी इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसके चलते अब धोनी ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अपनी टीम से रिलीज कर सकते हैं।

16 करोड़ में बीके थे धोनी

आईपीएल 2023 की नीलामी में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा दाव लगाया था और उन्हें अपनी टीम में 16.25 करोड रुपए में शामिल किया था। लेकिन बेन स्टोक्स चोट के चलते आईपीएल में कुछ ही मुकाबला खेल पाए थे। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स को काफी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था और अब उनके खराब फार्म को देखते हुए टीम उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है।

वर्ल्ड कप में भी रहा है खराब प्रदर्शन

जबकि वर्ल्ड कप 2023 में बेन स्टोक्स के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अबतक चार मुकाबले खेले और इस इन चारों मैचों में उन्होंने गेंदबाजी नहीं किया। जबकि बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उनके बल्ले से अब तक मात्र एक अर्धशतक निकला है। बेन स्टोक्स अब तक इस वर्ल्ड कप में चार पारियों में 5, 43, 0 और 64 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: नीदरलैंड्स मैच से केएल राहुल हुए बाहर, दोहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस