Arjun Tendulkar is giving his father a tough time in Ranji Trophy 2024, clean bowled for just so many runs against a child-like team

Arjun Tendulkar: इस समय देश में घरेलू फार्मेट का पॉपुलर टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है. रणजी ट्रॉफी 2024 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी गोवा की टीम के तरफ से हिस्सा लिया है.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने ख़राब बल्लेबाजी से पिता सचिन तेंदुलकर की नाक कटा दिया है. गोवा के लिए खेल रहे अर्जुन तेंंदुलकर अपने ख़राब प्रदर्शन की वजह से चर्चाओं में नज़र आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

रणजी में अर्जुन तेंदुलकर ने कटाई नाक

Arjun Tendulkar is giving his father a tough time in Ranji Trophy 2024, clean bowled for just so many runs against a child-like team

रणजी ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा की टीम के तरफ से हिस्सा लिया है. गोवा और त्रिपुणा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में त्रिपुणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए हैं. त्रिपुणा के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 26 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किया था.

हालांकि, त्रिपुणा के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 21 गेंदों का सामना किया था जिसमें 2 चौके की मदद से केवल 11 रन देकर अपना विकेट गंवा दिया था जिसके बाद से अब सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर को फैंस ट्रोल कर रहे हैं. अर्जुन की तरह ही उनकी टीम गोवा भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है.

कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल

त्रिपुणा और गोवा के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के बारे में बात करें तो त्रिपुणा ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

जिसका मुकाबला करने आई गोवा की टीम ने अब तक 41 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए हैं. गोवा की तरफ से फिलहाल किसी भी खिलाड़ी ने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है. इस मुकाबले में फिलहाल त्रिपुणा की टीम काफी ज्यादा आगे निकल चुकी है.

यहां देखें स्कोरकार्ड-

त्रिपुणा की पहली पारी-

Arjun Tendulkar is giving his father a tough time in Ranji Trophy 2024, clean bowled for just so many runs against a child-like team

गोवा की पहली पारी-

Arjun Tendulkar is giving his father a tough time in Ranji Trophy 2024, clean bowled for just so many runs against a child-like team

 

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप से पहले जमकर गरजा टीम इंडिया के कप्तान का बल्ला, तूफानी शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki