Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। क्रिकेट का ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं होगा जिसे सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम न किया हो और इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम पर कई रिकॉर्ड खुद भी स्थापित किए हैं।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तरह उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और वो अभी घरेलू और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। सचिन तेंदुलकर का बेटा होने की वजह से अर्जुन तेंदुलकर से सभी को बहुत उम्मीद रहती है लेकिन ये हर बार सभी के अरमानों में पानी फेर देते हैं।

Advertisment
Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस समय विजय हजारे ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट मे हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में वो लगातार असफल हो रहे हैं। अर्जुन की इस असफलता को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि अगर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो उन्हें कभी भी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा।

विजय हज़ारे में बहुत खराब है अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन

Arjun Tendulkar Batting
Arjun Tendulkar Batting

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा की टीम की तरफ से खेल रहे हैं और उन्हें टीम मैनेजमेंट के द्वारा बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जाता है। लेकिन इस ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और वो लगातार गेंद और बल्ले से के साथ असफल हो रहे हैं।

हाल ही में खेले गए एक मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी टीम के सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हो रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के दौरान 7 गेंदों मे 5 रन बनाए और वहीं गेंदबाजी मे उन्होंने 9 ओवरों मे 42 रन देकर विकेट लेने में असफल साबित हुए थे।

Arjun Tendulkar Bowling
Arjun Tendulkar Bowling

कुछ ऐसा था मैच का हाल

अगर बात करें विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में गोवा और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए मैच में गोवा की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवरों में टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने पहली ही गेंद से अपनी मंशा जाहिर करते हुए खतरनाक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। मध्यप्रदेश की टीम ने इस लक्ष्य को 39.4 ओवरों में 273 रन बनाके हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – 2024 टी20 वर्ल्ड कप से रोहित-कोहली बाहर, ये 15 खिलाड़ी जायेंगे टीम इंडिया को ट्रॉफी जीताने 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...