ashwin-was-about-to-trap-kohli-then-virat-copied-him-reminded-him-of-india-pakistan-historical-match

कोहली (Kohli): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है। विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते दिखे। आईपीएल के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) का मुकाबला जयपुर के मैदान पर खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में भी विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में सभी फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के मैच की याद ताजा हो गई है।

Advertisment
Advertisment

अश्विन और कोहली के बीच देखने को मिला मजेदार पल

VIDEO: कोहली को फंसाने चले थे अश्विन, फिर विराट ने नक़ल उतार, भारत-पाकिस्तान ऐतिहासिक मैच की दिलाई याद 1

आईपीएल 2024 में विराट कोहली आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हैं। जबकि दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ खेल रहे हैं और दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच एक बेहतरीन पल देखने को मिला।

बता दें कि, आरसीबी बल्लेबाजी के दौरान जब रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए। तब उन्होंने विराट कोहली को आउट करने की कोशिश की। लेकिन कोहली ने चालाकी दिखाई और गेंद को बेहतरीन तरीके से छोड़ा और अंपायर ने वाइड करार दिया। जिसके बाद कोहली और अश्विन एक दूसरे को देखकर हसते नजर आए।

यहां देखें पोस्ट:

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अश्विन ने कुछ ऐसा ही किया था

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। जब अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे। तब मोहम्मद नवाज ने गेंद डाली और अश्विन ने चालाकी दिखाते हुए गेंद को लेफ्ट कर दिया और अंपायर ने इस गेंद को वाइड दिया था। जिसके चलते टीम इंडिया आखिरी गेंद पर मुकाबला जीतने में सफल रही थी। वहीं, आईपीएल 2024 में कोहली ने भी अश्विन की तरफ करके सभी फैंस को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की याद दिलाई।

कोहली और डु प्लेसिस ने दिलाई आरसीबी को शानदार शुरुआत

आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। बता दें कि, आरसीबी टीम खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना चुकी है और कोहली 81 रन बनाकर अभी क्रीज पर खेल रहे हैं।

Also Read: विराट कोहली ने चमकाई ग्राउंडमैन के बेटे की किस्मत, राजस्थान के खिलाफ कराया डेब्यू, घरेलू क्रिकेट में 13 गेंदों पर रच चुका इतिहास