मैच हाइलाइट्स: '65 चौके - 32 छक्के' धर्मशाला के मैदान पर हुई चौकों और छक्कों की बरसात, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से मारी बाजी 1

मैच हाइलाइट्स: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 27वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 49.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 388 रन बनाने में सफल रही।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शानदार 109 रनों की पारी खेली। वहीं, 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना सकी और 5 रनों से मुकाबला हार गई।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच का हाइलाइट्स:

ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल (पहले 10 ओवर)

ट्रेविस हेड की हुई ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी।
वॉर्नर और हेड ने की कंगारू टीम की पारी की शुरुआत।
वॉर्नर ने पहले ओवर में दो चौके लगाए।
हेनरी के दूसरे ओवर में लगे तीन छक्के।
ऑस्ट्रेलिया ने चौकों और छक्कों की बरसात।
मैट हेनरी ने दिए पहले तीन ओवर में 44 रन।
लॉकी फर्गुसन के पहले ओवर में बने 19 रन।
वॉर्नर ने सिर्फ 28 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
8.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 100 रन पूरा।
हेड ने 25 गेंदों में बनाया अर्धशतक।
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 118 रन।

11 से 40 ओवर का हाल

पावरप्ले के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी।
सैंटर ने हेड को छोड़ा कैच।
फिलिप्स ने अपने पहले ओवर में केवल 2 रन दिए।
फिलिप्स ने 175 रन की साझेदारी तोड़ी, वार्नर 81 रन बनाकर आउट हुए।
59 गेंदों में हेड ने पूरा किया अपना शतक।
ट्रेविस हेड मात्र 67 बॉल में 109 रन बनाकर आउट।
23 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे।
स्पिनर – फिलिप्स और सेंटनर ने बनाया ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दवाब।
फिलिप्स ने झटका तीसरा विकेट स्मिथ को बनाया शिकार।
मिचेल मार्श भी 36 रन बनाकर आउट।
लबुसेन 18 रन बनाकर हुए आउट।
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 292/5 रन।

41 से 49.2 ओवर का हाल

रवींद्र के ओवर में मैक्सवेल ने लगाए 2 चौके।
मैक्सवेल ने लगाए सैंटर के 10वें ओवर में लगातार 2 छक्के।
मैक्सवेल और इंग्लिस के बीच हुई 50 रनों की पार्ट्नर्शिप।
मैक्सवेल 24 गेदों में 41 रन बनाकर आउट।
हेनरी के ओवर में बने 15 रन।
नीशम के ओवर में बने 27 रन।
बोल्ट ने अपने 10वे में झटके 3 विकेट।
ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.2 ओवर में 388 रनों पर सिमटी।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में लगे कुल 32 चौके और 20 छक्के।

न्यूजीलैंड की पारी का हाल (पहले 10 ओवर)

मिचेल स्टार्क ने की गलत शुरुआत।
स्टार्क, हेज़लवुड और कमिंस के विरुद्ध डेवोन कॉनवे ने खेले शानदार शॉट।
यंग ने दूसरी तरफ से लगाए शानदार बॉउंड्री, न्यूजीलैंड ने 5.1 ओवर में बनाए 50 रन।
पॉवरप्ले में मैक्सवेल ने की गेंदबाजी।
हेज़लवुड ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को 2 सफतला।
पहले 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बनाए 73/2 रन।

Advertisment
Advertisment

11 से 40 ओवर का हाल

डेरिल मिचेल और रविंद्र ने संभाली कीवी टीम की पारी।
डेरिल मिचेल ने पूरा किया अपना अर्धशतक।
ज़म्पा ने किया डेरिल को 54 रन पर आउट।
स्टार्क की गेंद पर रविंद्र ने लगाया शानदार छक्का।
मैक्सवेल के ओवर में लगे 2 चौके।
न्यूजीलैंड ने पुरे किए 200 रन।
मिचेल मार्श के ओवर में बने 13 रन।
ज़म्पा ने किया टॉम लाथम को 21 रनों पर आउट।
रविंद्र ने छक्का लगाकर पूरा किया अपना दूसरा वर्ल्ड कप शतक।
फिल्प्स मात्र 12 रन बनाकर आउट।
नीशम ने लगाया की गेंद पर शानदार छक्का।
40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बनाए 292/5 रन।

41 से 50 ओवर का हाल

पैट कमिंस ने झटका बड़ा विकेट, रचिन रविंद्र 116 रन बनाकर हुए आउट।
सैंटनर 17 रन बनाकर हुए आउट।
ज़म्पा ने झटके 3 विकेट।
नीशाम ने लगाया स्टार्क की गेंद पर शानदार छक्का।
मैट हेनरी को किया पैट कमिंस ने आउट।
नीशम ने पूरा किया 33 गेंदों में अपना अर्धशतक।
न्यूजीलैंड की पारी में लगे कुल 33 चौके और 12 चौके।
नीशम 58 रन बनाकर आउट।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता 5 रनों से मुकाबला।

Also Read: POINTS TABLE: लगातार 4 हार के बाद पाकिस्तान हुई वर्ल्ड कप से बाहर, साउथ अफ्रीका की जीत के बाद भारत को हुआ भारी नुकसान