Chris Gayle's brother-in-law tests Australia with a broken leg, takes 8 wickets and gives West Indies a thrilling win by 8 runs

AUS VS WI : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS VS WI) के बीच में 3 मुक़ाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर खेला गया. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ टेस्ट मैच पिंक बॉल था. पिंक बॉल टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया को मुक़ाबले में कड़ी टक्कर दी.

अंत में वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ जिन्हे सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के साले के रूप में माना जाता है. शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच की पारी में 7 विकेट झटके और मुक़ाबला वेस्टइंडीज के नाम करने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

AUS VS WI : मुक़ाबले के पहली पारी का हाल

AUS VS WI

ब्रिस्बेन के गाबा (AUS vs WI) में हुए पिंक बॉल में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने कविम होज और केविन सिंक्लेयर की अर्धशतकीय पारी की मदद से 311 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 4 और दिग्गज तेज गेंदबाज़ जोस हेज़लवुड ने 2 विकेट वहीं पहली पारी में बल्लेबाज़ी की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बेजबॉल का एप्रोच अपनाते हुए 53 ओवर बल्लेबाज़ करते हुए 289 रन के स्कोर पर अपनी इनिंग डिक्लेअर करके वेस्टइंडीज को पहली पारी में 24 रनों की बढ़त प्रदान कर दी.

AUS VS WI : मुक़ाबले में हुई दूसरी पारी का हाल

AUS VS WI

Advertisment
Advertisment

दूसरी पारी (AUS vs WI) में बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से उनका कोई भी स्टार बैटर कुछ खास नहीं कर पाया और वेस्टइंडीज की टीम लड़ते-झड़ते हुए दूसरी पारी में 193 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से दूसरी पारी में जोस हेज़लवुड ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा स्पिनर नथन ल्योन ने भी दूसरी पारी में 3 विकेट झटके.

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को यह पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतने के लिए 216 रन का टारगेट चेस करना था. चौथी पारी में 216 रन के टारगेट को चेस करना ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टेस्ट टीम के लिए भी आसान नहीं नहीं था. वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के साले ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुक़ाबले में 9 रनों से मात देकर टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा कर दिया.

शमर जोसेफ ने किया गेंदबाज़ी से कमाल

AUS VS WI

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को चौथी इनिंग में 216 रन के अंदर सीमित करना था. शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में जाकर वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच जिताने के लिए शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. शमर जोसेफ ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज़ों को पवैलियन की राह दिखाई और मुक़ाबला वेस्टइंडीज के नाम करने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें-सहवाग-सचिन से भी खतरनाक ओपनर हैं ये युवा बल्लेबाज, लेकिन रोहित ने अपनी जगह बचाने की चक्कर में कभी नहीं दिया मौका