AUS vs WI australia vs west indies 2nd t20i match report in hindi

AUS vs WI: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरे पर टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के बाद से अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की 3 टी-20 सीरीज खेली जा रही है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने तो दूसरे मुकाबले को वेस्टइंडीज ने जीतकर ड्रा कर दिया था तो वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से वेस्टइंडीज को मात दिया था और अब टी-20 सीरीज को भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने नाम कर लिया है.

पहला टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन से जीता था तो वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों जीत लिया है. इस लेख में हम आपको ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले की मैच रिपोर्ट बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल ने जड़ा तूफानी शतक

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुछ खास शुरुआत नहीं की लेकिन फिर स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने शतकीय पारी से कमाल कर दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने केवल 22 रन बनाए तो वहीं कप्तान मिचेल मार्श ने 29 रन बनाए लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने आज कमाल कर दिया.

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंदों का सामना किया जिसमें 12 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली. उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिए. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 16 रन तो टीम डेविड ने 31 रन की पारी खेली.

वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जेसन होल्डर ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा तो वहीं अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड 1-1 विकेट लेने में सफल साबित हुए.

यह भी पढ़ें-राहुल द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण नहीं, बल्कि 2011 का ये वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच

Advertisment
Advertisment

34 रन से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत

AUS vs WI australia vs west indies 2nd t20i match report in hindi

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने कुछ खास शुरुआत नहीं की. वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने केवल 5 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. वेस्टइंडीज के तरफ से सबसे अच्छी पारी कप्तान रोमेन पॉवेल ने खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 गेंदों का सामना किया जिसमें 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली.

उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 37 रन की पारी खेली. बाकि के सभी खिलाड़ियों में से कोई भी खिलाड़ी 30 रन तक नहीं बना पाया. 20 ओवर की बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर केवल 207 रन बनाए और 34 रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस ने 3 विकेट हासिल किया तो वहीं जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा एडम ज़म्पा और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी 1-1 विकेट हासिल किए. बता दें कि इस ऐतिहासिक मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 448 रन बनाए.

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया की पारी-

AUS vs WI australia vs west indies 2nd t20i match report in hindi

वेस्टइंडीज की पारी-

AUS vs WI australia vs west indies 2nd t20i match report in hindi

 

यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारत की सबसे मजबूत टीम घोषित, रोहित कप्तान, हार्दिक उपकप्तान, कोहली-पंत और राहुल को भी जगह

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki