australia-included-indian-player-in-world-cup-team-india-will-get-challenge

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में सौंपी गई है।

भारतीय पिचों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल के रूप में एक स्पिन ऑल राउंडर भी है। इसके साथ ही तेज खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना ट्रंप कार्ड भी भारत भेजने की योजना बना ली है। भारतीय मूल के स्पिनर को भी ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की स्क्वाड में जगह दी है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।

Advertisment
Advertisment

तनवीर संघा को मिली ऑस्ट्रेलिया की World  Cup टीम में जगह

गद्दार निकला ये भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ शामिल, अब टीम इंडिया को ही हराएगा 1

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आ चुकी है। जहां फिलहाल अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिया है। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 सितंबर से खेला जाना है। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप (World) में भारत के सामने पहला मुकाबला खेलेगी। वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित हो चुकी है।

जिसमें भारतीय मूल के 21 साल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को  भी टीम में जगह मिली है। भारतीय पिचों को देखते हुए तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। तनवीर संघा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। जिसके चलते ही उन्हें टीम में जगह दी गई है

पंजाब के जालंधर से जुड़ा है परिवार

तनवीर संघा के माता-पिता दोनों ही भारत से ऑस्ट्रेलिया गए थे। साल 1997 में तनवीर संघा के पिता ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। उसके बाद वो वहीं बस गए। आज भी वो त्योहारों और अन्य खास मौकों पर भारत आते-जाते रहते हैं।आपको बता दें कि तनवीर संघा के पिता बतौर टैक्सी ड्राइवर ऑस्ट्रेलिया में काम किया करते थे। वहीं उनकी माँ एक अकाउंटैंट हैं।

ऐसा रहा है अबतक का करियर

21 साल के तनवीर संघा ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है। अगस्त में उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था। वहीं इसके एक महीने बाद सितंबर में उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया है। अबतक उन्होंने कुल 3 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिनमें 1 वनडे और 2 टी-20 शामिल हैं। वनडे में उन्होंने एक और टी-20 में 5 विकेट चटकाए हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने किया रिलीज! इन 5 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.