Australia's place in the WTC final decided by defeating Pakistan, there will be a title battle with this team

WTC : वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है. 26 दिसंबर से मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस टेस्ट मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से मात दी और 3 मुक़ाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली.

पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में मात देकर कई क्रिकेट समर्थक और दिग्गज ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में अपनी जगह तय कर ली है और उनका फाइनल मुक़ाबला इस टीम से होगा.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया कर सकती है WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई

WTC

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साइकिल में 7 मुक़ाबले खेले है. जिसमें से टीम को 4 मुक़ाबलों में जीत, 2 में हार और 1 मुक़ाबला ड्रा रहा है. पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अपडेटेड पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर विराजमान है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अगर इसी तरह के शानदार प्रदर्शन को इस पुरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल के दौरान दोहराने में क़ायम रहती है तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

इंडिया से एक और बार हो सकती है खिताबी जंग

Team India

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल को देखे तो साउथ अफ्रीका की टीम पहले पायदान पर विराजमान है लेकिन साउथ अफ्रीका के लिए इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना इतना आसान नहीं होने वाला है. जिसको देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुक़ाबला इंडिया ही खेलेगी.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को जरूर साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया के सामने कोई भी टीम आसानी से टिक नहीं सकती है. जिसके चलते इस बात के आसार काफी ज़्यादा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुक़ाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हो सकता है.

यहां देखे अपडेटेड WTC Points Table :

WTC

यह भी पढ़ें-इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने शादी से पहले कर दिया था अपनी पत्नी को प्रेग्नेंट, सच्चाई पता चलते ही जल्दबाजी में रचाई शादी