Australia's star all-rounder Marcus Stoinis is a devotee of Lord Shri Ram.

वर्ल्ड कप 2023 का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और रोज वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वर्ल्ड कप का 18 मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते शुक्रवार 20 अक्टूबर को खेली गई थी.

उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी शानदार तरीके से जीता था. उस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अब उस मुकाबले के बाद से उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो जय श्री राम का नारा लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

प्रभु श्रीराम के भक्त निकले मार्कस स्टोइनिस

Australia's star all-rounder Marcus Stoinis is a devotee of Lord Shri Ram.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में मार्कस स्टोइनिस भारतीय क्रिकेट फैंस को रामनवमी की बधाई दे रहे हैं और साथ ही साथ प्रभुश्रीराम के नाम का नारा लगाते हुए भी नज़र आ रहे है.

उनकी ये वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद से काफी तेजी से वायरल हो रहा जिसको देखने के बाद से भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर मार्कस स्टोइनिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच का हाल

वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच के बारे में बात करें तो उस मुकबाले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की.

ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबले में 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 367 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पिछा करने आई पाकिस्तान की टीम ने भी काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन उसके बावजूद भी उस मुकाबले में जीत दर्ज करने में असफल साबित हुई. पाकिस्तान की टीम उस मुकाबले में 45.3 ओवर में केवल 305 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए और 62 रन से उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया नहीं बल्कि पाकिस्तान का समर्थन कर रही थी भारतीय मुस्लिम महिला पत्रकार, तो दानिश कनेरिया ने दिया मुंहतोड़ जवाब  

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki