avesh khan took 4 wicket in ranji trophy video goes viral

रोहित (Rohit): भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका 5वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर 7 मार्च से खेला जाएगा। बता दें कि, टीम इंडिया सीरीज को पहले ही जीत चुकी है और अभी 3-1 से आगे चल रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस गेंदबाज को बेकार समझा अब वही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) में अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपा रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस गेंदबाज ने बरपाया कहर

W,W,W,W.... जिस खिलाड़ी को रोहित ने नाकारा समझ टीम से निकाला, उसी ने रणजी सेमीफाइनल में बरपाया कहर, 10 मीटर दूर छटकाए स्टंप 1

बता दें कि, हम जिस तेज गेंदबाज की बात कर रहे वह कोई और नहीं बल्कि आवेश खान हैं। आवेश खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन प्लेइंग 11 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश को जगह नहीं दी। जिसके बाद अब आवेश खान रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में आवेश खान मध्यप्रदेश टीम की तरफ से खेल रहे हैं और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। रणजी में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में विदर्भ के खिलाफ आवेश कहें ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है। आवेश खान ने इस मुकाबले में एक बल्लेबाज को ऐसा बोल्ड मारा की उस गेंद पर स्टंप हवा में उड़ गई और काफी दूर जाकर गिरी।

आवेश खान ने झटके 4 विकेट

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में खेले जा रहे मध्यप्रदेश और विदर्भ के मुकाबले में तेज गेंदबाज आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की है और पहली पारी में कुल 4 विकेट झटके। जिसके चलते विदर्भ की पहली पारी मात्र 170 रनों पर ही सिमट गई।

Advertisment
Advertisment

आवेश खान ने पहली पारी में 15 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर मेडेन के साथ 49 रन दिए और 4 मुख्य विकेट झटके। आवेश खान ने रणजी सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी कर एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। वहीं, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मध्यप्रदेश टीम 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना ली है और टीम अभी 123 रन पीछे चल रही है।

यहां देखें Video:

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, अचानक निकाले गए ये 5 सीनियर खिलाड़ी