babar aazam press conference before ind vs pak match asia cup 2023 said pakistan will won the match

10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर मेहनत कर रही है। इसी बीच मुंह जबानी वार भी शुरू हो गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने मैच से एक दिन पहले बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है। उन्होंने इशारों-इशारों में रोहित एंड कंपनी को दी धमकी दी है और कहा है कि उनकी टीम इंडिया को हारकर ही रहेगी। आइये जानते हैं, बाबर ने क्या कहा है ?

भारत को हराएगी बाबर आज़म की टीम

दरअसल, रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर फैंस के भीतर भी काफी उत्साह है। मैच की शुरुआत दिन के तीन बजे होगी जबकि टॉस 2:30 बजे हो जाएगा। वहीं, मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने इस महामुकाबले को लेकर बड़ी बात कह दी। उनके मुताबिक रविवार को होने वाे मैच में पाकिस्तान की टीम ही जीत हासिल करेगी। बाबर ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों उनकी ही टीम मैच को जीतेगी ?

Advertisment
Advertisment

बाबर आज़म का बयान

गौरतलब है कि मैच से एक दिन पहले बाबर आज़म (Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये टीम इंडिया को धमकी दी और बता दिया कि क्यों उनकी ही टीम कल का मैच जीत रही है।

उन्होंने कहा,

”हम श्रीलंका में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में आप कह सकते हैं कि भारत के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी रहेगा। हम पिछले दो महीने से श्रीलंका में क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने यहां पर टेस्ट मैच खेले, फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेली और फिर इसके बाद लंका प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया। ऐसे में हम कह सकते हैं कि पलड़ा हमारा भारी है।”

बता दें कि बाबर आज़म (Babar Azam) की बातों में कितना दम है, ये तो कल मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा क्योंकि टीम इंडिया घायल शेर की तरह पलटवार करेगी।

बारिश की भेंट चढ़ा था पहला मैच

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी तो की लेकिन गेंदबाजी नहीं कर पाई। वहीं, इस मैच को लेकर भी ये अनुमान है कि बारिश हो सकती है। ऐसे में इसके लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत की तरफ से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। ईशान ने 82 जबकि हार्दिक ने 87 रनों की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: रोहित शर्मा को आई अपने मैच विनर की याद, 28 सितंबर से पहले वर्ल्ड कप टीम में फेरबदल कर करेंगे शामिल