Babar Azam surprised all the cricket fans and suddenly announced his retirement, wrote an emotional post for the team

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहराया है. बाबर अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांंकि, इस समय उनके फैंस के एक बुरी ख़बर सामने आ रही है.

दरअसल, बाबर आजम (Babar Azam) ने अचानक क्रिकेट फैंस को हैरान करते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं संन्यास लेने के बाद से उन्होंने अपनी टीम के लिए एक भावुक नोट भी लिखा है. इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

Babar Azam ने किया संन्यास का ऐलान

Babar Azam surprised all the cricket fans and suddenly announced his retirement, wrote an emotional post for the team

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे थे. लेकिन अब उन्होंने 6 मैच खेलने के बाद से फ्रेंचाइजी को अलविदा बोल दिया है. बता दें कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बीते मंगलवार को बाबर आजम (Babar Azam) ने रंगपुर राइडर्स की तरफ से दुरंतों ढाका के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था.

उस मुकाबले के बाद से उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए भावुक नोट लिखते हुए अलविदा बोल दिया है. बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने रंगपुर राइडर्स के लिए लिखे पोस्ट में कहा कि मैंने जो समय राइडर्स के साथ बिताया व अविश्वसनीय था. आप सभी ने मुझे प्यार और समर्थन दोनों दिया था. इसीलिए मैं पूरी टीम का आभार प्रकट करता हूं. इतना ही नहीं बाबर आजम (Babar Azam) ने रंगपूर राइडर्स को कप घर पर लाने के लिए फोकस करने की बात कही.

बेहद शानदार रहा बाबर का बीपीएल करियर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में रंगपुर राइडर्स के साथ केवल 6 मैचों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जो अब समाप्त हो गया है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने बाबर आजम को बीपीएल में केवल 6 मुकाबलों के लिए ही अनुमति दी थी.

Advertisment
Advertisment

इसी वजह से 6 मुकाबलों के बाद से बाबर आजम (Babar Azam) को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की फ्रेंचाइजी रंगपुर राइडर्स को अलविदा बोलना पड़ा है. बता दें कि बीपीएल में बाबर आजम का रंगपुर राइडर्स के लिए बेहद शानदार सफर रहा है. वहीं बाबर आजम (Babar Azam) के अलविदा बोलने के बाद से रंगपुर राइडर्स के फैंस बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें-AUS vs WI: सांसे रोक देने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रन से हराया, आंद्रे रसेल की ये छोटी सी गलती पड़ी टीम को भारी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki