The Hundred League
The Hundred League

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हर साल The Hundred League को आयोजित करता है और दुनिया भर के खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए जाते हैं। The Hundred League को ईसीबी के द्वारा हर साल समर सीजन में आयोजित किया जाता है और साल 2024 में The Hundred League की शुरुआत 23 जुलाई से होने जा रही है। The Hundred League को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और इसके साथ ही हाल ही में इसके लिए खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग का काम भी पूरा कर लिया है।

The Hundred League में चयनित खिलाड़ियों की जो सूची आई है उसे देखकर क्रिकेट प्रशंसक बहुत ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, The Hundred League में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) अनसोल्ड साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

The Hundred League में अनसोल्ड हुए बाबर-रिजवान

Babar Azam and Mohammad Rijwan
Babar Azam and Mohammad Rijwan

The Hundred League को महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और इसी वजह से The Hundred League को ऑर्गनाइज करने वाली संस्था ने इसके लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची को जारी कर दिया है। इस सूची में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और उनके साथी खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) अनसोल्ड साबित हुए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इन दोनों ही खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट बहुत ही कम है और इसी वजह से इन्हें चयनित नहीं किया गया है।

शाहीन शाह अफरीदी की चमकी किस्मत

हाल ही में जारी हुए The Hundred League टूर्नामेंट के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची से जहाँ कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नदारद है तो वहीं कई खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। ड्राफ्ट खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को वेल्स फायर की टीम ने £100,000 के ड्राफ्ट में अपने स्क्वाड में शामिल किया है तो वहीं इन्हीं के हमवतन नसीम शाह को बर्मिंघम फीनिक्स ने £125,000 के ड्राफ्ट में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।

इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

The Hundred League में चयनित खिलाड़ियों की सूची में बाबर आजम और रिजवान के अलावा भी कई ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी थे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाया है। The Hundred League में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, हसन अली और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई है।

Advertisment
Advertisment

अगर बात करें बड़े नामों की तो इसमें डेविड वार्नर, जेसन रॉय, टिम डेविड और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों को भी The Hundred League में कोई खरीददार नहीं मिला है।

कैरिबियाई खिलाड़ियों की रही डिमांड

The Hundred League में चयनित खिलाड़ियों की सूची में कैरिबियाई खिलाड़ियों की भीड़ है, चूंकि कैरिबियाई खिलाड़ी विश्व भर में अपने आक्रमक रवैये की वजह से जाने जाते हैं और इसी वजह से The Hundred League की सभी टीमें इनको अपने स्क्वाड में पिक की हैं। कैरिबियाई खिलाड़ियों की सूची में कायरन पोलार्ड, शेमरन हेटमायर, निकॉल्स पूरन, रोमन पॉवेल और आन्द्रे रसल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस में बने 2 गुट, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों ग्रुप के खिलाड़ियों के नाम आए सामने

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...