Glen Maxwell
Glen Maxwell

Glen Maxwell: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े इवेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का अभी तक का हर एक सफर बहुत ही अधिक रोमांचक साबित हुआ है। टूर्नामेंट अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी पड़ाव पर रुका हुआ है और इसके साथ ही अब सेमीफाइनल के लिए टीमों का भी लगभग तय हो गया है।

कल खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली है और इस पारी के साथ ही उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल मे पहुंचा दिया। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल की पारी संजीवनी से कम नहीं हुई तो वहीं दूसरी तरफ उनकी इस पारी से पाकिस्तान की टीम को सीधा नुकसान हुआ है।

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) की इस आक्रमक पारी के बाद पाकिस्तान की टीम के ऊपर संकट के बाद छाने लगे हैं और ऐसे समीकरण बन रहे हैं कि, पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप से बाहर हो सकती है।

इस प्रकार से बाहर हो सकती है बाबर एण्ड कंपनी

Glen Maxwell
Glen Maxwell

जैसा कि, आप सभी लोग जानते हैं कि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आई है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की स्थिति बहुत सही नजर नहीं आ रही है और समीकरण ऐसे बन रहे हैं कि, इस टूर्नामेंट में जीवित रहने के लिए पाकिस्तान की टीम को खुद की जीत से ज्यादा दूसरों की हार पर निर्भर होना पड़ रहा है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) की दोहरा शतकीय पारी की बदौलत इस मैच को अपने नाम कर लिया है। अगर अफगानिस्तान इस मैच को जीतने में सफल हो जाती तब भी पाकिस्तान की टीम के ऊपर खतरे के बादल मंडराते रहते और अब हार के बाद भी उसके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बना है।

कुछ इस प्रकार है समीकरण

पाकिस्तान की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल के पांचवें पायदान पर बनी हुई है और उसे टॉप 4 में शामिल होने के लिए मैच को जीतने के साथ साथ रन रेट मे भी बहुत इजाफा करना पड़ेगा। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम को यह दुआ करनी पड़ेगी कि, न्यूजीलैंड की टीम अपना आगामी मैच बुरी तरह से हार जाए। अगर यह समीकरण सही होता है तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है नहीं तो बाबर एण्ड कंपनी का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – मोहम्मद शमी पर रोहित शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन, इस वजह से नीदरलैंड्स मैच से किया बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...