bad-news-came-before-india-sri-lanka-match-suddenly-chief-selector-resigned

India : टीम इंडिया ने कल वर्ल्ड कप 2023 में अपना छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी छठी लगातार जीत अर्जित की। अब टीम इंडिया का अगला वर्ल्ड कप मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन टीम इंडिया के उस वर्ल्ड मुकाबले से पहले क्रिकेट समर्थक को काफी बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के चीफ सिलेक्टर ने उस मुकाबले से पहले अपना इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।

इंजमाम उल हक़ ने दिया अपने पद से इस्तीफा

India

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर रहे इंजमाम उल हक़ ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक़ ने अपने पद से वर्ल्ड कप 2023 के बीचों-बीच इस्तीफा देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। इंजमाम उल हक़ ने अपने पद से इस्तीफा देने के वो समय चुना जब पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और बाबर आजम की चैट लीक का वीडियो पाकिस्तानी मीडिया में काफी ट्रेंड हो रहा है।

इंजमाम का चीफ सिलेक्टर के पद पर था दूसरा कार्यकाल

इंजमाम उल हक़ इससे पहले साल 2016 से लेकर साल 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ़ सेलेक्टर रह चूके थे। उस समय इंजमाम सिलेक्टर के साथ कोच का भी रोल निभाया करते थें। उसके बाद अभी इस साल अगस्त में उन्हे वापिस से चीफ सिलेक्टर के पद पर चुना गया लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2023 में हुई खस्ता हालत के लिए अब उन्हे निशाना बनाया जा रहा था जिसके चलते इंजमाम उल हक़ ने चीफ सिलेक्टर के पद से इस्तीफा लेने का निर्णय ले लिया।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह है कठिन

कप्तान बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम अब तक वर्ल्ड कप 2023 में अपने 6 मुकाबले खेल चूकी है। जिसमे से पाकिस्तान को अब तक केवल 2 ही मुकाबलों में जीत अर्जित हुई है और पिछले 4 मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का ही सामना करना पड़ा है। ऐसे में मौजूदा स्थिति में पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है। ऐसे में अगर अब पाकिस्तान की टीम अपने आगे वर्ल्ड कप 2023 में खेले जाने वाले 3 मुकाबले जीत भी जाती है तो भी पाकिस्तान की टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई करना कठिन हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ मैच से भी बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान