If Rohit Sharma is out of T20 World Cup 2024 this young player will be the captain of India

Rohit Sharma: टीम इंडिया के तीनों फॉर्मैट के कप्तान रोहित शर्मा को जब भारत की कमान सौंपी गई थी, तब उनसे यह अपेक्षा की गई थी कि वह आईसीसी ट्रॉफी जिताने में सफल होंगे। हालांकि अभी तक कई आईसीसी टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, भारतीय टीम के हिस्से में एक भी कप नहीं आया है।

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रोहित (Rohit Sharma) की अगुवाई में यह टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी इसी धुरंधर ओपनर के हाथों में यह बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। हालांकि अगर वह किसी कारण से बाहर हो जाते हैं, तो उनके स्थान पर एक युवा खिलाड़ी कप्तानी करता हुआ दिखेगा।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma इस वजह से हो सकते हैं बाहर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी है। ऐसे में 140 करोड़ भारतवासियों की उम्मीदें अपने कप्तान पर टिकी होंगी कि वह अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाएं। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल पहली बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही रोहित (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 में अगर चोटिल हुए तो टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं।

ये युवा खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ये ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं होंगे। दरअसल इस खिलाड़ी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उनके स्ठान पर टीम मैनेजमेंट युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इस सीजन में काफी प्रभावित किया है।

आईपीएल 2024 में मचाया हुआ है धमाल

ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार गुजर रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने अबतक 11 मुकाबले खेले हैं। इनमें पंत ने 44.22 की औसत से 398 रन ठोके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 158.56 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। साथ ही अबतक ऋषभ पंत ने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के ऊपर निगाहें रहने वाली हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अपने देश के लिए टूटे टांग से भी सिक्स पर सिक्स जड़ता हैं ये बल्लेबाज, IPL में फ्री में विकेट देकर ऐंठ लेता 14-15 करोड़