IPL

IPL : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू हुए अभी केवल 3 दिनों का समय हुआ है लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में हुए अब तक के सभी मुक़ाबले काफी रोमांचक हुए है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के बीचों-बीच क्रिकेट समर्थकों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसके अनुसार इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर और एडमिंस्ट्रेटर का अचानक से निधन हो गया है.

जिसके बाद से पूरा क्रिकेटिंग जगत सदमे है. इंग्लैंड के खिलाड़ी जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भाग ले रहे है वो सभी खिलाड़ी अपने देश के इस दिग्गज खिलाड़ी के मौत से काफी सदमे में आ गए है.

Advertisment
Advertisment

मैक्स ईज़ोन का हुआ निधन

IPL

इंग्लैंड (England) के दिग्गज मैक्स ईज़ोन (Max Eason) को “मिस्टर हॉर्सपाथ क्रिकेट क्लब के नाम से जाना जाता था लेकिन 25 मार्च को जब मैक्स ईज़ोन जब अपने कंट्री साइड में वॉक के लिए निकले तो उसी समय उनकी 76 वर्ष की उम्र में मौत हो गई.

मिस्टर ईज़ोन (Max Eason) 1970 और 1980 के दशक की शुरुआत में हॉर्सपाथ के क्रिकेटिंग सालों में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, उन्होंने अपनी कप्तानी में हॉर्सपाथ क्रिकेट क्लब (Horspath Cricket Club) को आठ ऑक्सफ़ोर्डशायर क्रिकेट एसोसिएशन डिवीजन 1 खिताब और आठ एरी कप, साथ ही नेशनल विलेज कप में चार ऑक्सफ़ोर्डशायर एरिया फाइनल जीते है.

हॉर्सपाथ क्रिकेट क्लब के लिए कई रोल निभा चूके है मैक्स ईज़ोन

हॉर्सपाथ क्रिकेट क्लब (Horspath Cricket Club) के लिए मैक्स ईज़ोन (Max Eason) अपने जीवन काल में कई रोल निभाते हुए नज़र आए है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हॉर्सपाथ क्रिकेट क्लब (Horspath Cricket Club) के लिए मैक्स ईज़ोन ने खिलाड़ी से अध्यक्ष, सचिव, फिक्सचर सचिव, कल्याण अधिकारी, ग्राउंड्समैन, युवा क्रिकेट प्रबंधक और बार मैनेजर, और पहली और दूसरी दोनों टीमों की कप्तानी का जिम्मा भी उठाया हुआ है.

Advertisment
Advertisment

साल 2018 में ECB ने दिया था कोच ऑफ़ द ईयर अवार्ड

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2018 में मैक्स ईज़ोन (Max Eason) को स्पोर्ट फील्ड में एक्सेप्शनल कंट्रीब्यूशन करने के लिए कोच ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड प्रदान किया था. मैक्स ईज़ोन को यह अवॉर्ड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG VS AUS) के बीच हुए किआ ओवल के मैदान पर मुक़ाबले के दौरान दिया गया था. मैक्स ईज़ोन (Max Eason) को इंग्लैंड क्रिकेट के अंदर काफी सम्मान प्राप्त होता था और उनकी गिनती इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है. जिसके चलते उनकी मौत से पूरा क्रिकेटिंग सर्किट ही सदमे में चला गया है.

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप करने की खबरों पर पहली बार बोले कोहली, कहा, ‘मेरे साथ नाइंसाफी….’