'Those 4 are sure to reach...' Yuvraj Singh made a big prediction, told which 4 teams will play the semi-finals of T20 World Cup

Yuvraj Singh: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी 20 टीमें काफी समय से तैयारियों में लगे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम कुछ नया कर सकती है।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने काफी बड़ा ऐलान कर दिया है और बता दिया है कि आखिर वह 4 टीमें कौनसी होंगी, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलते दिखाई देंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौनसी टीमें सेमीफाइनल पहुंच सकती हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर Yuvraj Singh ने की भविष्यवाणी

'Those 4 are sure to reach...' Yuvraj Singh made a big prediction, told which 4 teams will play the semi-finals of T20 World Cup

दरअसल, हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड अम्बैस्डर घोषित किया था, जिसके बाद युवी ने टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्वाणी की है। उन्होंने भारत (Team India), ऑस्ट्रेलिया (Australia Team), इंग्लैंड (England Team) और पाकिस्तान (Pakistan Team) को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर चुना है।

भारत समेत इन 4 टीमों को लेकर युवराज ने भविष्वाणी

बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसको लेकर उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को चुना है। हालांकि इसके साथ उन्होंने बाकि कुछ नहीं कहा है। लेकिन काफी हद तक उम्मीदें हैं कि ये टीमें सेमीफाइनल खेल सकती हैं।

मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में फाइनल तक का सफर तय किया था। जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। हालांकि इनके अलावा साउथ अफ्रीका (South Africa Team) और वेस्टइंडीज (West Indies Team) के भी सेमीफाइनल पहुंचने के चांस काफी हाई हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दिन से शुरू होना टी20 वर्ल्ड कप

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से होने जा रहा है, जिसके पहले मैच में अमेरिका (America Team) और कनाडा (Canada Team) आमने-सामने होंगी। वहीं इस वर्ल्ड कप टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड (Ireland Team) के साथ खेलना है। इसके अलावा पाकिस्तान को 6 जून, इंग्लैंड को 4 जून और ऑस्ट्रेलिया को भी 6 जून को अपना पहला मैच खेलना है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कौनसी टीम बाजी मारेगी।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX: उपयोगकर्ताओं को “Faded Wheel” में मिल रहे हैं जबरदस्त इमोट और अन्य रिवॉर्ड्स, जानिए पूरी डिटेल्स