Bad news for fans amid Rajkot test, this legendary player passes away

राजकोट टेस्ट: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जीता था तो वहीं भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी.

वहीं अब इन दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के बीच क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी एक बहुत बुरी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल, इस मुकाबले के दौरान क्रिकेट की दुनिया से जुड़े एक दिग्गज की मृत्यु हो गई है. जिसके बाद से क्रिकेट के फैंस के बीच अचानक शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisment
Advertisment

माइक प्रॉक्टर ने दुनिया से लिया अलविदा

Bad news for fans amid Rajkot test, this legendary player passes away

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच माइक प्रॉक्टर (Mike Procter) ने इस दुनिया से अलविदा बोल दिया है. माइक प्रॉक्टर ने 77 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा बोला है. हालांकि, उनकी मृत्यु की ख़बर सुनने के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट शेयर कर माइक प्रॉक्टर को श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि माइक प्रॉक्टर के मृत्यु के बारे में उनकी पत्नी ने जानकारी दी है. उनकी पत्नी मैरीना प्रॉक्टर ने मीडिया में जानकारी देते हुए कहा कि, “माइक प्रॉक्टर को सर्जरी के लिए शहर डरबन के पास एक अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन सर्जरी के बाद वो बेहोश हो गए और फिर कभी नहीं उठे.”

कुछ ऐसा है माइक प्रॉक्टर का क्रिकेट करियर

माइक प्रॉक्टर ने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 7 टेस्ट मुकाबले खेले थे जिसके 10 पारियों में 25 की औसत से 226 रन बनाए थे. वहीं 14 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 2.44 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट हासिल किए थे. माइक प्रॉक्टर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 401 मुकाबले खेले थे जिसके 667 पारियों में 36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 21936 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

जिसमें 48 शतक और 109 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 1417 विकेट हासिल किए थे. लिस्ट-ए क्रिकेट में माइक प्रॉक्टर ने 271 मुकाबले खेले थे. जिसके 256 पारियों में 27 की औसत से 6624 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 344 विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें-‘6,6,6,4,4,4,4…,’ जिसे IPL ऑक्शन में नहीं मिला दो कौड़ी का भाव, अब उसी ने PSL में मचाया कोहराम, मात्र इतने गेंदों में कूटे 71 रन

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki