BCCI announced the new head coach of Team India, not Laxman-Nehra, the command was handed over to this veteran.

BCCI: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में बीते 3 साल से खेल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ख़त्म हो जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की जिम्मेदारी अब वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) या आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपने का ऐलान किया है.

अमोल मजूमदार है वूमेन टीम के कोच

Team India

Advertisment
Advertisment

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अमोल मजूमदार (Amol Majumdar) को टीम इंडिया के लिए कभी खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर एक भी मुक़ाबला न खेलने के बावजूद अमोल मजूमदार को बीसीसीआई (BCCI) ने अक्टूबर 2023 के महीने में भारतीय महिला टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त कर दिया है. अमूल मजूमदार के टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के बनने के बाद भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वन ऑफ़ टेस्ट मैच में जीत हासिल की है.

अमोल मजूमदार के नेतृत्व में बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया

अमोल मजूमदार (Amol Majumdar) के भारतीय महिला टीम के हेड कोच बनने के बाद यह अप्रैल के महीने में टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी. बांग्लादेश में जाकर टीम इंडिया को 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए ऐसा माना जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तान की जिम्मेदारी निभाएगी. हरमनप्रीत कौर और अमोल मजूमदार के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास अक्टूबर के महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने का भी मौका होगा.

इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन फाइनल में भारतीय महिला टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

घरेलू क्रिकेट में शानदार है अमोल मजूमदार के आंकड़े

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी अमोल मजूमदार (Amol Majumdar) ने अपने 21 साल लंबे घरेलू क्रिकेट करियर में 171 मुक़ाबलों में टीम के लिए 30 शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ 11 हज़ार से अधिक फर्स्ट क्लास रन बनाए है. अमोल मजूमदार ने न सिर्फ मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है उन्होंने मुंबई के लिए 100 लिस्ट ए मुक़ाबले और 14 टी20 मैच भी खेले है.

Advertisment
Advertisment

अमोल मजूमदार की बात करें तो उन्होंने मुंबई को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कई ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है वहीं घरेलू क्रिकेट के अंतिम दौर में उन्होंने आंध्रप्रदेश और असम का भी प्रतिनिधित्व किया है.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय पुरुष टीम को भी मिल सकता है नया हेड कोच

Team India

भारतीय पुरुष टीम की बात करें तो मौजूदा समय में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे है लेकिन जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद ही राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त होने वाला है. ऐसे में जुलाई के महीने में होने वाले ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के दौरे के लिए भारतीय पुरुष टीम को भी नया हेड कोच मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव ने भी किया मुंबई इंडियंस से किनारा, अब ये 30 साल का खिलाड़ी ले रहा सूर्या की जगह