BCCI ने भारत की आम जनता के साथ की गद्दारी, सिर्फ अमीरों और VIP लोगो को भारत-पाक मैच दिखाने की रची साजिश 1

BCCI: टीम इंडिया अभी अपना पुरा ध्यान श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup) पर लगा रही है। क्योंकि, वर्ल्ड कप से पहले अगर टीम इंडिया एशिया कप में चैंपियन बनती है तो टीम का मनोबल वर्ल्ड कप में बढ़ा रहेगा। एशिया कप में टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंच चुकी है। जबकि बात करें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबा 19 नवंबर को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप में सबसे बड़े महामुकाबले की तैयारी कर रहा है जो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

BCCI कर रही है आम जनता के साथ गलत!

BCCI
BCCI

वर्ल्ड कप 2023 में भारत में खेला जाना है और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो तो कौन क्रिकेट फैन मैच देखने नहीं जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है लगभग यहां 1 लाख लोग मैच देख सकते हैं। लेकिन BCCI ने भारत और पाक के मैच की टिकट की रकम बहुत हाई कर दी है जिससे आम जनता टिकट नहीं खरीद पाएगी और BCCI अमीरों और VIP लोगों को आसानी से टिकट बेंच पाएगी।

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के टिकट की बुकिंग चालू है और इस समय बहुत कम ही सीट बची हुई हैं। वहीं, बची हुई सीटों के दाम को सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट का दाम इस समय 57 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

https://www.viagogo.com/in/Sports-Tickets/Cricket/Pakistan-Cricket-Tickets/E-151975748?qty=1

Advertisment
Advertisment

14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शानदार होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि, इससे पहले इंडिया और पाकिस्तान के बीच भारत की सरजमीं पर साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। वहीं, वर्ल्ड कप में अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं सभी मैचों में टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

Also Read: 27 तारीख से पहले अजीत अगरकर करेंगे वर्ल्ड कप टीम में फेरबदल, इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की करेंगे वाइल्डकार्ड एंट्री