BCCI has decided to change the head coach of Team India, now this legendary player will sit on Rahul Dravid's chair

Rahul Dravid: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कंधों पर है और उन्होंने अब तक 3 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की कोचिंग की है। लेकिन अब उन्हें हेड कोच पद से हटाए जाने की चर्चा तेज हो गई है और उनकी जगह यह जिम्मेदारी किसी अन्य दिग्गज खिलाड़ी को सौंपे जाने की बात कही जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो आने वाले दिनों में टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बन सकता है।

Rahul Dravid की होगी हेड कोच पद से छुट्टी!

BCCI has decided to change the head coach of Team India, now this legendary player will sit on Rahul Dravid's chair

Advertisment
Advertisment

दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साल 2021 में हेड कोच का पदभार संभाला था और तब से अब तक वही हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन जल्द ही उन्हें इस पद से हटना पड़ सकता है। खबरों के अनुसार राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म होने के साथ ही हेड कोच पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है हेड कोच की जिम्मेदारी

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की समापत्ति के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हेड कोच पद से हटने जा रहे थे। चूंकि बीसीसीआई (BCCI) के साथ उनका 2 सालों का करार खत्म हो गया था। लेकिन तब बोर्ड ने उनके कोचिंग में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ले लिए बढ़ाया है।

ऐसे में इस टूर्नामेंट के खत्म होती ही वह अपने पद से हट जाएंगे। जिसके बाद उनकी कुर्सी वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है। चूंकि इस बीच कई बार वह भारत की कोचिंग कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने बीते साल भारत को एशियाई खेलों में गोल्ड मैडल जितवाया था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही हो सकेगी।

इस दिन से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कनाडा टीम का सामना अमेरिकी टीम से होगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर भारत का अगला हेड कोच कौन होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: शुभमन-यशस्वी का करियर खाने आया युवराज सिंह का शिष्य, 200 के स्ट्राइक रेट से करता बल्लेबाजी, जड़ता लंबे-लम्बे छक्के