Yuvraj Singh's disciple came to destroy Shubman-Yashasvi's career, bats with a strike rate of 200

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह परमानेंट फिक्स करने के लिए कई युवा खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं। चाहे आप शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात कर लीजिये या फिर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की। यह दोनों बल्लेबाज बीते कुछ सालों से अपने प्रदर्शन से विरोधी टीमों की नाम में दम कर रहे हैं। जिस वजह से काफी हद तक दोनों ने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह भी बना ली है।

लेकिन अब दोनों का पत्ता कटता दिख रहा है। चूंकि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शिष्य ने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर और लंबे-लंबे छक्के जड़ टीम में एंट्री की सारी तैयारी कर ली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से क्रिकेटिंग स्किल्स सीख कौनसा बल्लेबाज शुभमन और यशस्वी का करियर खाने की तैयारी कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

खतरे में पड़ा शुभमन-यशस्वी का करियर!

Yuvraj Singh's disciple came to destroy Shubman-Yashasvi's career, bats with a strike rate of 200

इसमें कोई दोराय नहीं है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल मौजूदा समय में भारत में सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में शुमार हैं और इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया है। लेकिन अब उनका करियर खतरे में पड़ रहा है। कम से कम वाइट बॉल क्रिकेट में दोनों के लिए काफी मुश्किलें होने वाली हैं। चूंकि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शागिर्द अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने दोनों का करियर तबाह करने की तैयारी कर ली है।

Yuvraj Singh का शागिर्द ख़त्म कर देगा शुभमन-यशस्वी का करियर!

दरअसल, इन दिनों भारत में आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें कई खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक नाम युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शागिर्द अभिषेक शर्मा का है, जोकि बैक टू बैक मैचों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिससे सभी की निगाहें सिर्फ उन्हीं की ओर है। ऐसे में आने वाले समय में वह भारत के लिए शुभमन और यशस्वी की जगह ओपन कर सकते हैं। चूंकि दोनों ही बल्लेबाज इस समय आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं।

आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं शुभमन और यशस्वी

इस आईपीएल सीजन शुभमन गिल ने 5 मैचों में सिर्फ 164 रन बनाया है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक बार 50 से ऊपर की पारी निकली हैं। जबकि बाकि 4 मैचों में वह 40 तक का आकंड़ा नहीं छू सके हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 4 मैचों में सिर्फ 39 रन बनाए हैं। दोनों के विपरीत अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 4 मैचों में 217.56 की दमदार स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है, जोकि उन्होंने महज 16 गेंदों में पूरा कर लिया था। यही वजह से की कई फैंस शुभमन और यशस्वी को लेकर चिंता में हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज को किया शामिल, 10 मीटर दूर छटकाता स्टंप, देखकर ही बल्लेबाजों के छूट जाते पसीने