BCCI
BCCI

इन दिनों BCCI भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। जब से BCCI ने आईपीएल को आयोजित किया है तभी से विश्व के पटल में भारतीय क्रिकेट का नाम बढ़ा है।

BCCI इस टूर्नामेंट को इतना बेहतरीन तरीके से आयोजित कराती है कि, टूर्नामेंट के दौरान कभी कोई भी बड़ी अनहोनी घटना नहीं होती है और अगर कभी कोई अप्रिय घटना होती है तो BCCI संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करती है। बीते दिन कई खिलाड़ियों ने अम्पायर्स के साथ बदतमीजी की तो इसके जवाब में BCCI ने उनके ऊपर तगड़ा जुर्माना लगाया है।

Advertisment
Advertisment

BCCI ने इन खिलाड़ियों के ऊपर किया तगड़ा एक्शन

टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर BCCI ने लगाया तगड़ा जुर्माना, इस गलती की मिली भयंकर सजा 1

18 अप्रैल के दिन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली के मुल्लनपुर स्टेडियम में एक मैच खेला गया और यह मैच बहुत ही रोमांचक साबित हुआ है। पंजाब की टीम ने इस मैच में मुंबई को कड़ी टक्कर दी है लेकिन आखिरी ओवर में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा है। इसी मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) और बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने खेल की मर्यादाओं को लांघ दिया और इसी वजह से BCCI ने इनके ऊपर तगड़ा एक्शन लिया है।

Tim David और कायरन पोलार्ड पर लगा 20 फीसदी जुर्माना

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में जब टिम डेविड (Tim David) बल्लेबाजी कर रहे थे तो वो अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखाई दिए और इसी वजह से उन्होंने मैदान में अपना रोष व्यक्त किया। इसके बाद टीम के कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने भी फ़ोर्थ अंपायर के साथ बातचीत थी और इस पूरे घटनाक्रम से BCCI की मैनेजमेंट खुश नहीं थी। इसी वजह से इन दोनों ही दिग्गजों के ऊपर बीसीसीआई ने खेल को बाधित करने की वजह से मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा दिया।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें बीते दिन खेले गए मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच की तो इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए हैं। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को शुरुआती झटके लग गए और इस झटके से टीम कभी उभर ही नहीं पाई। पंजाब किंग्स की टीम इस मैच में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इसे भी पढ़ें – यशस्वी जायसवाल की टी20 वर्ल्ड कप से हुई छुट्टी, अब रोहित शर्मा के साथ ये खूंखार बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...