BCCI suspended this player as soon as the test series ended between india and south africa

BCCI: हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Afrcia) के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही थी, जिसके पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

मगर दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए इतिहास रच दिया है और सीरीज को ड्रा पर ख़त्म किया है। जोकि क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार है जब इंडियन टीम ने अफ्रीकी में कोई सीरीज ड्रा पर खत्म की है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक भारतीय खिलाड़ी को सस्पेंड कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

भारत-अफ्रीका सीरीज खत्म होने ली BCCI ने लिया कड़ा एक्शन

BCCI suspended this player as soon as the test series ended between india and south africa

दरअसल, टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और आगे भी भारतीय टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने एक खिलाड़ी को सस्पेंड कर दिया है, जिसका नाम सुमित शर्मा (Sumit Sharma) है, जिस खिलाड़ी पर उम्र संबंधी गलत जानकारी देने का आरोप लगा है।

सुमित शर्मा को किया गया सस्पेंड

ओडिशा के रणजी के खिलाड़ी सुमित शर्मा को बीसीसीआई (BCCI) ने 2 सालों के लिए क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया है, जिस वजह से वह राज्य स्तरीय मैचों से दूर रहेंगे। खासकर बीसीसीआई द्वारा आयोजित कराए जा रहे मैचों से। बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि ओडिशा के रणजी के खिलाड़ी सुमित शर्मा ने अपने उम्र को लेकर जाली दस्तावेज साझा किया है, जोकि मौजूदा दस्तावेज और पूर्व के दस्तावेज से काफी अलग है। जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के जरिए कहा,

“ओडिशा सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी सुमित शर्मा को बीसीसीआई ने 2 साल के लिए बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने कई आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं। वर्ष 2015-16 में जूनियर स्तर पर खेलते समय उनके द्वारा दिए गए प्रमाणपत्र वर्तमान सीज़न के लिए प्रस्तुत किए गए प्रमाणपत्रों से मेल नहीं खा रहे हैं।’ जिसके चलते ऐसा फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: क्रिकेट के बाद अचानक अंबाती रायुडू ने राजनीति से भी लिया संन्यास, ट्विटर पर लिखा रुला देने वाला पोस्ट

Advertisment
Advertisment