भारत
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिएकई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ में भारतीय टीम के भविष्य का निर्धारण होगा। इस टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी जहां रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को सौंपी है तो वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हैं।

इसके साथ ही साथ भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को चुना गया है और सीरीज के पहले मुकाबले में इन तीनों ही गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। मगर कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स अब अश्विन और जडेजा की जोड़ी से खुश नहीं हैं और वो इसके पीछे तर्क दे रहे हैं कि, इन दोनों की जगह पर अब युवा स्पिनर्स को मौका दिया जाना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों को दिया जाना चाहिए मौका

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयनसमिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चुनाव करते वक्त एक खिलाड़ी की अनदेखी की है और एक्सपर्ट्स की मानें तो वह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकता है। एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि, अब रविचन्द्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की तरह पर भारतीय टीम में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई की जोड़ी को मौका दिया जाना चाहिए। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी प्रदर्शन की वजह से ही इन खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए।

कुछ ऐसा है अश्विन-जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा

अगर बात करें रविचन्द्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में शानदार काम किया है और कई मैचों में अपनी छाप छोड़ी है। इन दोनों ही गेंदबाजों की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए 49 मैचों में 505 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर बात की जाए विनिंग प्रतिशत की तो टीम इंडिया ने इन दोनों के रहते 49 में से 35 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

इसे भी पढ़ें – फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 में एबी डिविलियर्स की होगी वापसी, RCB नहीं, इस टीम से खेलेंगे

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...