VIDEO: लाइव मैच में अंपायर पर भड़के हार्दिक पांड्या, सरेआम हाथापाई को हुए उतारू, दी गालियां 1

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बता दें कि, इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए। जबकि इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya को आया गुस्सा!

VIDEO: लाइव मैच में अंपायर पर भड़के हार्दिक पांड्या, सरेआम हाथापाई को हुए उतारू, दी गालियां 2

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में काफी गुस्से में दिखे। बता दें कि, दिल्ली की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में दिखे और इस दौरान उन्हें फील्ड अंपायर से बहस करते देखा गया।

हार्दिक पांड्या किसी बात से काफी नाराज थे और इसके बाद उन्होंने अंपायर से काफी बदमिजी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हार्दिक पांड्या और अंपायर की बहस देखकर ऐसा लग रहा था दोनों के बीच हाथापाई न हो जाए।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

दिल्ली ने बनाए 257 रन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई इंडियंस के लिए सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि, दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी पारी खेली और मात्र 27 गेंदों में ही 84 रन बनाए।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी 84 रनों की पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए। जबकि इसके अलावा शाई होप ने 41 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। जिसके चलते दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही।

हार्दिक पांड्या हुई हुई जमकर पिटाई

बता दें कि, आईपीएल 2024 में अबतक हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी बहुत ही खराब रही है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर डाले और जिसमें दिल्ली की टीम ने 41 रन बटोरे। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।

Also Read: ‘RCB कभी IPL नहीं जीतेगी…’ हरभजन सिंह ने कोहली की टीम के खिलाफ उगला जहर, दिया विवादित बयान