Pakistan's head coach gets angry at Babar Azam, threatens to throw him out of T20 World Cup

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ( Babar Azam) को हमेशा से उनकी बैटिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है। बाबर अकसर स्लो खेलने को लेकर ट्रोल होते रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें हमेशा ही साथी खिलाड़ियों और कोच का साथ मिलता रहा है।

मगर अब पाक टीम के मौजूदा हेड कोच का बाबर आजम ( Babar Azam) को लेकर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और उन्होंने काफी सारी बातें कह दी है। जिसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान टीम के मौजूदा हेड कोच ने बाबर आजम ( Babar Azam) को लेकर क्या है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान टीम के मौजूदा हेड कोच ने दिया बड़ा बयान

Pakistan's head coach gets angry at Babar Azam, threatens to throw him out of T20 World Cup

दरअसल, इन दिनों पाकिस्तान टीम अज़हर महमूद (Azhar Mahmood) की कोचिंग में न्यूज़ीलैड टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें किवी टीम 2-1 से आगे है। इस सीरीज में अभी तक कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सका है, जिस वजह से सभी काफी परेशान हैं।

इसी कड़ी में अब अज़हर महमूद ने काफी बड़ा बयान दे दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह खिलाड़ियों के औसत नहीं बल्कि स्ट्राइक रेट को ज्यादा महत्व देते हैं। अपनी इस बात में उन्होंने बाबर आजम ( Babar Azam) को सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उनका निशाना बाबर ही थे। चूंकि बाबर काफी स्लो बल्लेबाजी करते हैं।

स्लो बल्लेबाजी के चलते बाबर पर उठे सवाल

बता दें कि बाबर आजम ( Babar Azam) काफी स्लो बल्लेबाजी करते हैं, जिस वजह से अजहर महमूद की बात को सभी फैंस बाबर से जोड़ रहे हैं। हालांकि ऐसा है या नहीं यह कहना मुश्किल है। लेकिन अगर कोई भी खिलाड़ी स्लो स्ट्राइक रेट से खेलेगा तो उसे पाक कोच टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। मालूम हो की टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम का टी20 करियर

29 वर्षीय बाबर आजम ( Babar Azam) ने अब तक 113 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 40.80 की औसत और 129.00 के स्ट्राइक रेट से 3754 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़ा है। उनका स्ट्राइक टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी खराब है। यही कारण है कि उन्हें इतना ट्रोल होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: हेड-क्लासेन-रोहित नहीं बल्कि IPL में पहला दोहरा शतक लगा सकता है ये बल्लेबाज, 29 गेंद पर जड़ चुका शतक