Before Angelo Mathews, these 5 players have also been timed out, an Indian player is also included in the list

Angelo Mathews : कल वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान हमें एंजोला मैथ्यूज का टाइमआउट के चलते आउट होने का दृश्य देखने को मिला लेकिन अगर आप यह सोच रहे है कि ऐसा दृश्य क्रिकेट के मैदान पर कल पहली बार देखने को मिला तो आप गलत है. कल वर्ल्ड कप में एंजोला मैथ्यूज के टाइमआउट के चलते आउट होने से पहले भी 5 अन्य बल्लेबाज़ क्रिकेट के मैदान पर टाइम आउट के चलते आउट हो चूके है. इन सब में भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि टाइम आउट के नियम के तहत आउट होने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल है.

यह 5 खिलाड़ी पहले भी हो चूके है टाइम आउट नियम के तहत आउट

एंड्रयू जॉर्डन

Advertisment
Advertisment

 

साल 1987 में पहली दफ़ा किसी बल्लेबाज़ को टाइम आउट के चलते आउट दिया गया. यह दृश्य साउथ अफ्रीका के क्लब क्रिकेट के दौरान देखने को मिला। पहले बल्लेबाज़ जो टाइमआउट नियम के तहत आउट हुए थे उनका नाम एंड्रयू जॉर्डन था. इस मुक़ाबले में एंड्रयू जॉर्डन मुक़ाबले के पहले दिन पर खेल खत्म होने पर नॉट आउट थे लेकिन अगले दिन स्टेडियम पहुंचने के रास्ते में काफी पानी लगा हुआ था. जिसके चलते वो समय से मैदान पर नहीं पहुंच सके और उन्हें अंपायर के द्वारा आउट कर दिया गया. इस मुक़ाबले को साल 2000 में फर्स्ट क्लास गेम की उपाधि प्राप्त हुई जिसके चलते एंड्रयू जॉर्डन पहले बल्लेबाज़ बने जो टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दिए गए.

हेमूलाल यादव

Hemu Lal Yadav

Advertisment
Advertisment

त्रिपुरा के बल्लेबाज़ हेमूलाल यादव साल 1997 में पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने जो टाइमआउट नियम के तहत आउट करार दिए गए. हेमूलाल यादव के आउट देने के पीछे की कहानी कुछ इस तरह है कि इस मुक़ाबले में त्रिपुरा के 9 विकेट गिर गए थे. जिसके बाद अंपायर के द्वारा ड्रिंक्स ब्रेक का इशारा किया गया. जिसके चलते त्रिपुरा के बैटर हेमूलाल यादव उस दौरान बाउंड्री लाइन-अप के बाहर अपनी टीम के मैनेजर के साथ बातचीत करने में व्यस्त हो गए. जिसके चलते समय पर बैटिंग क्रीज़ पर न पहुंचने के चलते अंपायर ने उन्हें टाइमआउट नियम के तहत आउट करार दिया.

वासबर्ट ड्रेक्स

वेस्टइंडीज के इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वासबर्ट ड्रेक्स साल 2002 में साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में खेले जा रहे एक मुक़ाबले के दौरान टाइमआउट नियम के तहत आउट करार दिए गए. वासबर्ट ड्रेक्स वेस्टइंडीज के लिए साल 2002 का चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए ट्रेवल कर रहे थे लेकिन पहले फ्लाइट मिस हो जाने के कारण उन्होंने मुक़ाबले का पहला दिन मिस किया और उसके बाद जब दूसरे दिन उनकी बल्लेबाज़ी आई तो उस समय भी वासबर्ट ड्रेक्स मैदान पर मौजूद नहीं थे. जिसके चलते अंपायर ने उन्हें टाइमआउट नियम के तहत आउट करार दिया.

एंड्रयू हैरिस

साल 2003 में हुए नॉटिंघमस्फेयर और डरहम के बीच काउंटी मुक़ाबले के दौरान एंड्रयू हैरिस चौथे बल्लेबाज़ बने जिन्हे अंपायर के द्वारा टाइमआउट नियम के तहत आउट दिया गया. इस मुक़ाबले एंड्रयू हैरिस को ग्रोइन की इंजरी हो गई थी जिसके चलते जब उनकी टीम का बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट होने लगे तो एंड्रयू हैरिस समय पर तैयार ही नहीं हो पाए. जिसके चलते अंपायर के द्वारा एंड्रयू हैरिस को उस मुक़ाबले में टाइम-आउट नियम के तहत आउट करार दिया गया.

रयान ऑस्टिन

Ryan Austin

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रयान ऑस्टिन को साल 2014 में इस टाइमआउट नियम के तहत आउट करार दिया गया. रयान ऑस्टिन ने इस मुक़ाबले में गेंदबाज़ी से 8 विकेट हासिल किए थे लेकिन जब बल्लेबाज़ी करने की बारी आई तो रयान ऑस्टिन तय समय के अंदर क्रीज़ पर ही नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते मुक़ाबले में अंपायर ने उन्हें टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दिया.

इसे भी पढ़ें – सेमीफाइनल 2023 की 4 टीमें हुईं फाइनल, भारत-साउथ अफ्रीका के अलावा इन 2 टीमों ने बनाई जगह