Before the England Test series, BCCI took a tough step, made Ajinkya Rahane the captain of the team, squad also announced

भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. हालांकि इस टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टेस्ट टीम इंडिया के हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, रहाणे के फैंस के लिए इस समय एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है.

दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले 2 मुकाबलों के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं इन दो मुकाबलों में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को दी है.

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे बने कप्तान

Before the England Test series, BCCI took a tough step, made Ajinkya Rahane the captain of the team, squad also announced

रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए बीते 1 जनवरी 2024 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2024 के केवल पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान किया है. जिसमें अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.

यानी पहले 2 मुकाबलों में मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे करेंगे. वहीं पृथ्वी शॉ को स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. दरअसल, पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे तभी से वो क्रिकेट की दुनिया से बाहर चल रहे हैं.

रणजी के पहले 2 मैचों के लिए मुंबई की स्क्वॉड

मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जनवरी को बिहार से खेलने वाली है. जो कि पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला आंध्र प्रदेश की टीम के खिलाफ होगा. ये मुकाबला 12 जनवरी को एमसीए शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment

इन दोनों मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे निभाने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले 2 मुकाबलों के लिए मुंबई की स्क्वॉड कुछ ऐसी है-

सरफराज खान, शिवम दुबे, सुवेद पारकर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), अथर्व अंकोलेकर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी,शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस

यह भी पढ़ें-कोहली-रोहित का फेयरवेल, तो एक साथ 6 नए नवेले खिलाड़ियों को मौका, श्रीलंका के खिलाफ ODI-T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki